नाक से खून आना किस बीमारी का लक्षण है | Naak Se Khoon Aana

epistaxis, nosebleed, stop nosebleed

 

नाक से खून आना Naak Se Khoon Aana अधिकतर मामलों में एक आम समस्या होती है। 

बच्चों में तो यह अकसर ही हो जाता है की जरा सी चोट लगी और नाक से खून निकल आया। 

हमारी नाक के अंदर बहुत सारी नसें होती हैं जो बहुत ही मुलायम होती हैं इसलिए हल्के से धक्के या खरोंच से नाक से खून निकल आता है। 

नाक से खून आना थोड़ी ही देर में ठीक भी हो जाता है। 

अगर यह खून 10 मिनट्स या इससे अधिक समय से बह रहा हो तो आपको तुरंत अपने डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए।

नाक से खून आने का कारण - Naak Se Khoon Aana Ka Karan

नाक से खून आने का सबसे प्रमुख कारण शुष्क मौसम है। 
 
जब वातावरण में नमी कम हो जाती है तो गर्म हवा हमारी नाक के अंदर की नसों को आसानी से डैमेज कर देती हैं जिसके कारण नाक से खून निकलने लगता है। 
 
गर्मियों के मौसम में यह बहुत ही आम समस्या है। इसके अलावा भी कुछ अन्य कारण होते है नाक से खून बहने के जैसे

1) नाक में चोट लगना

2) अत्यधिक गर्म या ठंडी शुष्क हवा

3) नाक में ऊंगली डालने से

4) एलर्जी होने पर

5) नाक में इंफेक्शन होने पर

6) अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रहने के कारण

7) खून पतला करने वाली दवाई के कारण

8) केमिकल के सम्पर्क में आने के कारण 

9) लगातार छींक आने के कारण

यह कारण तो बहुत ही सामान्य कारण होते हैं और इन कारणों से नाक से खून आना कोई गंभीर बात नहीं होती और खून थोड़ी देर बाद अपने आप बंद हो जाता है। 
 
लेकिन कुछ अन्य गंभीर कारण भी होते हैं नाक से खून आने के और ऐसी स्थिति में आपको तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए जैसे

1) हाई ब्लड प्रेशर

2) ट्यूमर

3) कैंसर 

4) सांस की नली या फेफड़ों का संक्रमण

5) ब्लड क्लॉटिंग डिसऑर्डर

6) हीमोफीलिया

7) सर में चोट के कारण नाक से खून बह रहा हो

8) दो साल से कम उम्र के बच्चे के नाक से खून निकले
 

नाक से खून आना कितने प्रकार का होता है

नाक से खून निकलने Naak Se Khoon Aana के दो मुख्य सोर्स होते हैं जिनमें से एक नॉर्मल होता है और एक गंभीर, आइए समझते हैं दोनों के बारे में

एंटीरीयर (Anterior Nosebleed)

यह हमारे नाक के निचले हिस्से जो नाक को दो भागों में डिवाइड करता है वहां से शुरू होता है। 
 
इसे सेप्टम (Septum) कहते हैं और इसके आस पास की नसें बहुत ही मुलायम होती हैं। 
 
हल्के से चोट या झटके से यह डैमेज हो जाती हैं और खून निकल आता है। 
 
यह गंभीर नहीं होता और आसानी से घर में ही ठीक हो जाता है। यह अकसर बच्चों में होता है।
 

पोस्टीरियर (Posterior Nosebleed)

यहां से खून निकलना एक गम्भीर समस्या हो सकती है। यह खून नाक के अंदरूनी भाग की बड़ी नसें जो की गले के पास होती हैं वहां से आता है। 
 
इसके कारण बहुत ही तेज और अधिक मात्रा में खून बहता है और कई मामलों में खून गले से नीचे या फेफड़ों में भी जाने लगता है। 
 
इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए। 
 
इसका कारण कोई गंभीर चोट या बीमारी हो सकती है और यह व्यस्कों में अधिक होता है।

नाक से खून आने पर क्या करें

नाक से खून बहने पर मरीज को सीधा बैठने को बोलें और थोड़ा आगे झुककर बैठने दें। 
 
मरीज को शांत होने को कहें, अधिक घबराने से खून और बढ़ सकता है। लेटने की कोशिश बिलकुल ना करें।
 
नाक से निकले खून Naak Se Khoon Aana को रुई या साफ कपड़े से धीरे धीरे साफ करें

मुंह से सांस लेने की कोशिश करें और नाक को हल्के से 5 मिनट्स तक दबाए रखें फिर छोड़ दें और फिर 5 मिनट्स तक दबाएं रखें ऐसा करने से खून रुक जायेगा

अगर आसपास बर्फ का टुकड़ा हो तो नाक के ऊपर हल्के हल्के से सहलाएं

अगर 10 मिनट्स बाद भी खून का बहना बंद ना हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं
 

नाक से खून आने के बचने के लिए क्या करें

1) सीधे गर्म हवा के संपर्क में ना आएं

2) शरीर को हाइड्रेट रखें और पानी पीते रहें

3) अगर मौसम शुष्क हो तो घर के अंदर नमी रखने वाले उपकरण का उपयोग करें, खासतौर पर वो लोग जिनको नकसीर की समस्या अक्सर हो जाती हो

4) अदरक लहसुन का कम प्रयोग करें

5) नाक में बार-बार ऊंगली ना करें 

6) जुकाम में प्रयोग किए जाने वाले सूंघने के उपकरण का कम प्रयोग करें

7) सिगरेट बिल्कुल ना पिएं

8) शुष्क मौसम में नाक के अंदर वैसलीन का प्रयोग कर सकते हैं 

9) नाक पर चोट ना लगने दें

10) नाक पर अनावश्यक दबाव ना डालें

क्या नाक से खून बहना खतरनाक होता है

नाक से खून बहना Naak Se Khoon Aana अधिकतर मामलों में (80%) बहुत ही सामान्य समस्या होती है और इसमें घबराने की जरूरत नहीं होती है। 
 
यह 10 मिनट में अपने आप ही ठीक हो जाता है। 
 
लेकिन खून 10 मिनट से अधिक देर तक निकले और अधिक मात्रा में निकले तो यह एक गम्भीर स्थिति हो सकती है और आपको तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए। 
 
सर में चोट लगने की स्थिति में भी नाक से खून निकलना गंभीर माना जाता है और ऐसे में डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए।
 
 

👇👇👇 


Lav Tripathi

Lav Tripathi is the co-founder of Bretlyzer Healthcare & www.capejasmine.org He is a full-time blogger, trader, and Online marketing expert for the last 12 years. His passion for blogging and content marketing helps people to grow their businesses.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

फ़ॉलोअर