Rosuvastatin Tablet Uses in Hindi - रोसुवास्टेटिन दवाई का उपयोग कोलेस्ट्रोल को कम करने के लिए किया जाता है।
रोसुवास्टेटिन हमारे शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल ( LDL ) को कम करती है और गुड कोलेस्ट्रोल ( HDL ) को बढ़ाती है।
रोसुवास्टेटिन को रात में सोने से पहले लिया जाता है।
रोसुवास्टेटिन कैसे काम करती है - Rosuvastatin Tablet Uses in Hindi
रोसुवास्टेटिन स्टेटिन ग्रुप की दवाई है। यह हमारे लिवर में कोलेस्ट्रॉल बनाने वाले एंजाइम HMG-CoA को ब्लॉक कर देती है।
जिससे लिवर कम कोलेस्ट्रोल बना पाता है। इसके अलावा रोसुवास्टेटिन हमारे ब्लड में से कोलेस्ट्रॉल को लिवर में लाकर इसको मेटाबोलाइज करने का भी काम करती है।
रोसुवास्टेटिन की डोज हमेशा रात में सोने से पहले लेनी चाहिए क्योंकि कोलेट्रॉल बनाने वाले एंजाइम रात में ही सबसे अधिक सक्रिय रहते हैं।
रोसुवास्टेटिन इन एंजाइम को ब्लॉक कर देती है, अगर आप इसे दिन में खाएंगे तो आपको रोसुवास्टेटिन का पूरा फायदा नहीं मिल पाएगा।
रोसुवास्टेटिन किस बीमारी में दी जाती है - Rosuvastatin Tablet Uses in Hindi
रोसुवास्टेटिन कोलेस्ट्रोल कम करने को दी जाती है।
अगर मरीज का HDL कम हो और LDL ज्यादा हो तो उसे रोसुवास्टेटिन खाने की सलाह दी जाती है।
यह हार्ट अटैक और स्ट्रोक होने से रोकती है।
रोसुवास्टेटिन के साईड इफैक्ट्स - Side Effects of Rosuvastatin Tablet in Hindi
कब्ज, पेट दर्द, चक्कर आना, नींद ना आना, डिप्रेशन, सिर दर्द, जोड़ों में दर्द, भ्रमित होना, कन्फ्यूज रहना
ये सब बहुत ही सामान्य साईड इफैक्ट्स हैं रोसुवास्टेटिन के इसके अलावा कुछ गम्भीर साईड इफैक्ट्स भी हो सकते हैं जैसे
मांसपेशियों में दर्द, बुखार, उल्टी, सीने में दर्द, डार्क यूरीन, काले रंग का मल, बहुत अधिक थकान, भूख ना लगना, शरीर पर चकत्ते पड़ जाना, सांस फूलना
ये लक्षण दिखाई देने पर तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
रोसुवास्टेटिन की फार्मोकाइनेटिक
रोसुवास्टेटिन दवाई का सिर्फ 20% ही हमारे शरीर में अवशोषित (Bio availability) होता है।
इसकी हॉफ लाईफ बहुत ही लंबी यानी की 19 घण्टे की होती है। इसका 90% भाग मल से और 10% भाग यूरीन से निकलता है।
किसको रोसुवास्टेटिन नहीं लेनी चाहिए
1) गर्भवती महिलाओं को रोसुवास्टेटिन बिल्कुल भी नहीं लेना चाहिए
2) स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी रोसुवास्टेटिन नहीं लेना चाहिए
3) लिवर की बीमारी से जूझ रहे मरीजों को भी रोसुवास्टेटिन नहीं लेनी चाहिए
4) जिनका SGPT या SGOT बढ़ा हो उनको भी रोसुवास्टेटिन नहीं लेनी चाहिए
5) जिन मरीजों का क्रिएटिनिन क्लियरेंस 30 से कम है उनको डॉक्टर की सलाह के अनुसार इसकी डोज कम लेनी चाहिए
6) अगर आप कब्ज के लिए मिल्क ऑफ मैग्नेशिया दवाई ले रहें हैं तो इसको साथ में ना लें
7) एनाटासिड (Antacids) इसके प्रभाव को कम कर देती हैं। जैसे मैग्नीशियम और एल्यूमीनियम
8) अगर आप शराब पीते हैं तो यह दवाई असर नहीं करेगी। शराब का सेवन बंद कर दें
रोसुवास्टेटिन डोज
रोसुवास्टेटिन 5 mg, 10 mg, 20 mg और 40 mg में आती है।
यह कैप्सूल या टेबलेट के रूप में ही आती है। इसको कभी भी पीस कर नहीं खाना चाहिए।
रोसुवास्टेटिन की डोज मरीज के कोलेस्ट्रॉल पर निर्भर करती है।
जितना अधिक कोलेस्ट्रोल होगा डॉक्टर उतने ही अधिक पॉवर की दवाई देता है।
इस दवाई के परिणाम दिखने में 4 हफ्ते लग जाते हैं।
रोसुवास्टेटिन की हाई डोज लेने पर क्या करें
रोसुवास्टेटिन की हाई डोज अधिक नुकसान नहीं करती है। अगर आपने इसकी अधिक डोज ले ली हो तो अपने डॉक्टर से सम्पर्क करें
क्या रोसुवास्टेटिन खाने से थकान बहुत लगती है
रोसुवास्टेटिन खाने से आपको थकान लग सकती है क्योंकि यह मांशपेशियों में होने वाली एनर्जी सप्लाई को कम कर देती है। लेकिन यह बहुत ही कम मरीजों के साथ होता है।
क्या रोसुवास्टेटिन दिन में ले सकते हैं
नहीं, रोसुवास्टेटिन दिन में लेने से कोई फायदा नहीं होगा इसे रात में सोने से पहले ही लेना चाहिए।
क्योंकि लिवर हमारे शरीर में लिपिड की सबसे अधिक मात्रा रात में ही बनाता है।
रोसुवास्टेटिन का अन्य दवाओं के साथ इंटरएक्शन
रोसुवास्टेटिन को कुछ दवाओं के साथ लेने से इसकी कार्यक्षमता घट या बढ़ जाती है जैसे gemfibrozil, red yeast rice, atazanavir, clarithromycin,
colchicine, cyclosporine, darolutamide, eltrombopag, fenofibrate,
fenofibrate micronized, fenofibric acid, gemfibrozil, indinavir,
ketoconazole, lasmiditan, levoketoconazole, lopinavir, mifepristone,
nelfinavir, niacin, ombitasvir/paritaprevir/ritonavir & dasabuvir
(DSC), ritonavir, saquinavir, trofinetide.
👇👇👇
Tags:
दवाई