जीरोडॉल एसपी (Zerodol SP) दर्द, सूजन और बुखार में दी जाने वाली दवाई है। यह तीन दवाइयों का कॉम्बिनेशन है।
यह दवाई कुछ खाने के बाद ही खाना चाहिए खाली पेट नहीं लेना चाहिए।
Zerodol-SP टैबलेट IPCA लैबोरेट्रीज का एक प्रॉडक्ट है।
Zerodol-SP में कौन कौन सी दवाईयां होती हैं
Zerodol-SP तीन दवाइयों का एक कॉम्बिनेशन है।
1) एसिक्लोफिनेक (Acelofenac 100 mg)
2) पेरासिटामोल (Paracetamol 325 mg)
3) सेरेसियोपेप्टाइडेज (Serratiopeptidase 15 mg)
एसिक्लोफिनेक - Acelofenac
यह एक दर्द निवारक NSAID दवाई है। इसका इस्तेमाल दर्द और सूजन को कम करने के लिए किया जाता है।
यह हमारे शरीर में कॉक्स एंजाइम को ब्लॉक कर देती है जिससे प्रोस्टाग्लैंडिन हार्मोन कम बनता है और हमें दर्द का एहसास नहीं होता है।
पैरासिटामोल - Paracetamol
यह एक एंटी पाइरैटिक ड्रग है जो बुखार कम करने के काम आती है।
यह दर्द भी कम करती है। पैरासिटामोल कॉक्स एंजाइम को ब्लॉक करके दर्द में राहत देती है।
इसके अलावा यह ब्रेन द्वारा पायरोजेन (Pyrogen) को रिलीज होने से रोकती है। जिससे शरीर का तापमान नहीं बढ़ने पाता है।
सेरेसियोपेप्टाइडेज - Serratiopeptidase
यह सूजन कम करने की दवाई होती है। Serratiopeptidase एक एंजाइम होता है जो सूजन वाली जगह पर फाइब्रिन प्रोटीन को तोड़कर सूजन को कम कर देता है।
Zerodol-SP क्यों दी जाती है - Zerodol SP Tablet Uses in Hindi
1) शरीर के किसी भी हिस्से की सूजन को कम करना
2) शरीर के किसी भी हिस्से का दर्द को कम करना
3) बुखार को कम करना
Zerodol-SP के साईड इफैक्ट्स
1) डायरिया
2) चक्कर आना
3) खुजली होना
4) उल्टी जैसा महसूस होना
5) सीने में जलन
6) भूख ना लगना
7) पेट दर्द
Zerodol-SP की डोज
Zerodol-SP सुबह और शाम को दी जाती है। यह हमेशा कुछ खाने के बाद ही लेनी चाहिए।
इसकी डोज BID होती है यानी की दो बार। इसे तोड़कर या चबा कर नहीं खाना चाहिए।
Zerodol SP कितनी देर में काम करती है
Zerodol-SP को असर दिखाने में 2 घण्टे लग जाते हैं। इसका असर 7 से 10 घण्टे तक रहता है।
किन परिस्थितियों में Zerodol SP नहीं खानी चाहिए
1) गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को Zerodol-SP नहीं लेनी चाहिए
2) 12 साल से कम उम्र के बच्चों को Zerodol-SP नहीं देनी चाहिए
3) किडनी और लिवर के मरीज डॉक्टर की सलाह से ही Zerodol-SP लें
4) अस्थमा के मरीजों को Zerodol-SP बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं लेना चाहिए
Zerodol SP को किन दवाइयों के साथ नहीं लेना चाहिए
Zerodol SP कुछ दवाईयों के साथ तेजी से इंटरेक्शन करती है इसलिए Zerodol SP को इन दवाओं के साथ नहीं लेना चाहिए जैसे
1) Ketorolac
2) Aspirin
3) Adefovir
4) Methotrexate
5) Ramipril
Tags:
दवाई