कॉम्बिफ्लेम टैबलेट किस काम आती है | Combiflam Tablet Uses in Hindi

Combiflam Tablet Uses in Hindi - कॉम्बिफ्लेम टैबलेट दो दवाईयों का एक कॉम्बिनेशन हैं जो दर्द, बुखार और इंफ्लामेशन को कम करने के लिए दी जाती है। 
 
यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली दर्द निवारक दवाओं में से एक है। 
 
यह एक NSAID दवा है और सनोफी (Sanofi) कम्पनी का प्रोडक्ट है।
 

कॉम्बिफ्लेम टैबलेट किन दवाइयों का कॉम्बिनेशन है

कॉम्बिफ्लेम टेबलेट में दो दवाईयां होती है आईब्यूप्रोफेन (400 mg) और पैरासेटामोल (325 mg)

पेरासिटामोल (Paracetamol)

पैरासेटामोल एंटी पायरेटिक ड्रग है जो बुखार को कम करने के लिए इस्तेमाल की जाती है। 
 
यह कॉक्स एंजाइम को ब्लॉक कर देती है इसलिए यह दर्द में भी राहत दिलाती है। 
 
पैरासेटामोल हमारे शरीर में पाइरोजेन को रिलीज होने से रोकती है जिसके कारण शरीर का तापमान नहीं बढ़ पाता और बुखार कम हो जाता है।
 
 
Combiflam Tablet Uses in Hindi

 

आइब्युप्रोफ़ेन (Ibuprofen)

आईब्यूफ्रोफेन एक दर्द निवारक दवा है और NSAID है। 
 
यह हमारे शरीर में कॉक्स एंजाइम को ब्लॉक कर देती है कॉक्स एंजाइम ब्लॉक होने के कारण प्रोस्टाग्लैंडीन हार्मोन नहीं बन पाता और हमें दर्द का एहसास नहीं होता।
 

कॉम्बिफ्लेम टैबलेट क्यों दी जाती है - Combiflam Tablet Uses in Hindi

1) शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द होने पर

2) बुखार होने पर

3) शरीर में इंफ्लेमेशन होने पर
 

कॉम्बिफ्लेम टैबलेट के साईड इफैक्ट्स

कॉम्बिफ्लेम टेबलेट अगर अनियंत्रित मात्रा में ली जाए तो यह हमारे शरीर को बहुत नुकसान पहुंचाती है। खासकर इसमें पाया जाने वाला आईब्यूप्रोफेन जैसे

1) एसिडिटी और गैस

2) आंतों में ब्लीडिंग

3) हार्ट अटैक

4) लिवर डैमेज

5) किडनी डैमेज

6) पेट में अल्सर

7) कान में सिटी बजना

8) गर्भपात

9) उल्टी
 

कॉम्बिफ्लेम टैबलेट कैसे खाना चाहिए

कॉम्बिफ्लेम टेबलेट को खाली पेट कभी नहीं खाना चाहिए। इसको हमेशा कुछ खाने के बाद ही खाना चाहिए। 
 
कुछ लोगों की आदत होती है की वो सिर्फ चाय या कॉफी पी कर कॉम्बिफ्लेम टेबलेट खा लेते हैं, ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। 
 
हमेशा कुछ खाने के बाद ही कॉम्बिफ्लेम टेबलेट लें और इसे तोड़कर या चबा कर ना खाएं।
 

क्या स्तनपान कराने वाली महिलाओं को कॉम्बिफ्लेम टैबलेट खाना चाहिए

हां, स्तनपान कराने वाली महिलाएं कॉम्बिफ्लेम टेबलेट का सेवन कर सकती हैं क्योंकि यह दूध में नहीं आता। 
 
लेकिन गर्भवती महिलाओं के लिए कॉम्बिफ्लेम टेबलेट बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है।
 

क्या कॉम्बिफ्लेम टैबलेट शराब के साथ ले सकते हैं

कभी भी शराब के साथ कॉम्बिफ्लेम टेबलेट ना लें यह बहुत गम्भीर परिणाम दे सकती है। 
 
शराब के साथ कॉम्बिफ्लेम टेबलेट लेने पर यह आंतों में ब्लीडिंग कर सकती है।
 

किन दवाईयों के साथ कॉम्बिफ्लेम टैबलेट नहीं लेना चाहिए

अगर आप निम्न बीमारियों से ग्रस्त हैं तो आपको कॉम्बिफ्लेम टेबलेट बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं खानी चाहिए जैसे

1) हृदय संबंधित बीमारियां

2) किडनी की बीमारी

3) लिवर की बीमारी

4) अस्थमा

5) ब्लड क्लॉटिंग डिसऑर्डर

6) पेट की बीमारी

7) स्किन की बीमारी

8) गर्भवती महिलाओं को
 

कॉम्बिफ्लेम टैबलेट कितनी देर में आराम पहुंचाती है

कॉम्बिफ्लेम टेबलेट एक घंटे में आराम पहुंचाना शुरु कर देती है।
 

कॉम्बिफ्लेम टैबलेट की डोज

कॉम्बिफ्लेम टेबलेट आप अपने लक्षणों के आधार पर दिन में तीन बार ले सकते हैं। 
 
लेकिन 6 घण्टे के भीतर दूसरी डोज ना लें और एक डोज से दूसरी डोज के बीच में कम से कम 6 घंटे का अंतराल जरुर रखें। 
 
कॉम्बिफ्लेम टेबलेट को 2 दिन से अधिक ना लें और लक्षणों के ना जाने पर तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें।
 
 
 
👇👇👇

Lav Tripathi

Lav Tripathi is the co-founder of Bretlyzer Healthcare & www.capejasmine.org He is a full-time blogger, trader, and Online marketing expert for the last 12 years. His passion for blogging and content marketing helps people to grow their businesses.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

फ़ॉलोअर