Duphalac Syrup Uses in Hindi | ड्यूफ्लैक सिरप का इस्तेमाल क्यों किया जाता है

ड्यूफ्लैक सिरप (Duphalac Syrup Uses in Hindi) कब्ज में दी जाने वाली एक लैक्सेटिव (Laxative) दवाई है जो मल को मुलायम बना कर आसानी से निकलने में सहायता करती है।
 
ड्यूफ्लैक एबॉट कम्पनी का एक प्रॉडक्ट है। इसमें लैक्टुलोज (Lactulose) 3.35 gm/5 ml होता है।
 

ड्यूफ्लैक किस तरह काम करता है - Duphalac Uses in Hindi

ड्यूफ्लैक में लैक्टुलोस होता है। 
 
लैक्टुलोस एक तरह की शुगर होती है जो हमारी बड़ी आंत में जाकर (Metabolise) एक प्रकार का एसिड बनाती है जो पानी को अवशोषित करके हमारी मलाशय (Colon) में छोड़ देता है जिससे हमारा मल बहुत ही मुलायम हो जाता है और आसानी से निकल जाता है। 
 
Duphalac का इस्तेमाल हमारे शरीर से अमोनिया को कम (Hepatic Encephalopathy) करने के लिए भी किया जाता है।
 

ड्यूफ्लैक की डोज

Duphalac अधिकतर मरीजों को रात में सोते वक्त लेने को बोला जाता है। 
 
अगर आप को हल्का कब्ज है तो डॉक्टर आपको  रात में सोने से पहले 15 ml duphalac syrup लेने को बोलेगा। 
 
duphalac syrup uses in hindi, lactulose solution usp uses in hindi

 
कब्ज अधिक होने पर आपकी डोज को बढ़ाकर 25 ml तक किया जा सकता है। 
 
10 साल तक के बच्चों में Duphalac 5 ml दिया जाता है। 
 
अगर मरीज के शरीर में अमोनिया अधिक होने की बीमारी (Hepatic Encephalopathy) है तो उसे एक दिन में 50 ml तक duphalac दिया जा सकता  है।
 

ड्यूफ्लैक का साईड इफैक्ट्स - Side Effects of Duphalac in Hindi

1) डायरिया

2) पेट में दर्द

3) उल्टी या उल्टी की फीलिंग आना

4) पेट फूलना 

5) खुजली
 

क्या ड्यूफ्लैक गर्भवास्था और स्तनपान करने वाली महिला के लिए सुरक्षित है

हां, Duphalac गर्भवती महिला और स्तनपान कराने वाली महिला के लिए पूरी तरह सुरक्षित है।
 

क्या ड्यूफ्लैक किडनी और लिवर के मरीजों को दे सकते है

Duphalac किडनी और लिवर के मरीजों में पूरी तरह सुरक्षित है और इसमें कोई भी डोज एडजस्टमेंट करने की जरूरत नहीं पड़ती।
 

किसको ड्यूफ्लैक नही लेना चाहिए

1) अगर आपको लैक्टुलोस की एलर्जी हो

2) अगर आपकी आंतो में ब्लॉकेज हो

3) अगर आतों में परफोरेशन हो रहा हो

4) अगर आपको Galactosaemi नामक बीमारी हो
 

ड्यूफ्लैक कितनी देर में कब्ज में आराम पहुंचाता है

Duphalac 2 से 3 दिन में आराम देना शुरु करती है। अगर आप Duphalac ले रहें हों तो पानी खूब पिएं।
 
 
 

👇👇👇 

Lav Tripathi

Lav Tripathi is the co-founder of Bretlyzer Healthcare & www.capejasmine.org He is a full-time blogger, trader, and Online marketing expert for the last 12 years. His passion for blogging and content marketing helps people to grow their businesses.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

फ़ॉलोअर