Phimosis Meaning in Hindi - फाइमोसिस लिंग की एक ऐसी कंडीशन है जिसमें लिंग की त्वचा पीछे नहीं जा पाती या लिंग पूरी तरह से त्वचा से बाहर नहीं आ पाता।
बच्चों में फाइमोसिस बहुत ही आम समस्या है जो समय के साथ ठीक हो जाती है।
अगर फाइमोसिस समय के साथ ठीक नहीं होती और दिक्कत पैदा करती है तो इसके लिए बहुत से स्टीरॉयड क्रीम मार्केट में उपलब्ध हैं।
व्यस्कों में फाइमोसिस होने पर अगर स्टीरॉयड काम ना कर रहा हो तो हल्का सा चीरा लगा कर लिंग की त्वचा को खोल दिया जाता है।
फाइमोसिस कितने प्रकार का होता है - Types of Phimosis in Hindi
फाइमोसिस दो प्रकार का होता है फिजियोलॉजिकल और पैथोलॉजिकल।
फिजियोलॉजिकल अक्सर बचपन में होता है और समय के साथ साथ ठीक हो जाता है।
पैथोलॉजिकल BXO (Balanitis Xerotica Obliterans) नामक बीमारी के कारण होता है और इसमें स्टीरॉयड क्रीम लगाने को दी जाती है।
अगर इससे यह ठीक नहीं होता तो एक छोटा सा चीरा या ऑपरेशन करके इसे आसानी से ठीक किया जा सकता है।
फाइमोसिस के लक्षण - Phimosis Symptoms in Hindi
1) लिंग के ऊपर की त्वचा का पूरा न खुलना
2) लिंग में सूजन या जलन
3) पेशाब करते वक्त दर्द
4) पेशाब में ब्लड आना
5) बार-बार पेशाब आना
6) लिंग के ऊपर की स्किन को हल्का सा पीछे करने पर सफेद गाढ़ा मैल दिखाई देना और तेज बदबू आना
7) उत्तेजित (Erection) होने पर या सम्बंध बनाते समय दर्द
फाइमोसिस होने का कारण - Cause of Phimosis in Hindi
1) लिंग के ऊपर की त्वचा की सफाई का ध्यान ना देना
2) एक्जिमा (Eczema)
3) सोरायसीस (Psoriasis)
4) लाईकेन (Lichen) (BXO)
5) चोट
6) इंफेक्शन
फाइमोसिस से कैसे बचें - How to Prevent Phimosis in Hindi
1) लिंग के त्वचा की अंदर और बाहर की अच्छे से सफाई करें
2) लिंग पर साबुन न लगाएं
3) लिंग के ऊपर की त्वचा को बार बार ऊपर नीचे ना करें
4) नियमित योग करें
5) संबंध बनाते समय प्रोटेक्शन जरुर लें
फाइमोसिस का ईलाज - Phimosis Treatment in Hindi
फाइमोसिस अधिकतर मामलों में स्टीरॉयड क्रीम से ठीक हो जाता है।
मार्केट में बहुत सी स्टेरॉइड की क्रीम OTC मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध हैं और आसानी से मिल जाती हैं।
जैसे मोमेटासोन (Mometasone) इसको लगाने से 10 से 15 दिन के अंदर ही फाइमोसिस ठीक हो जाता है।
इसको लिंग के आगे के भाग पर मालिश करते हुए लगाएं और ऊपर की त्वचा को पीछे तक खींच कर लगाएं।
लिंग के ऊपर की त्वचा को उतना ही पीछे खींचे जितना आप बर्दाश्त कर सकें।
अगर क्रीम लगाने के 10 से 15 दिन में फाइमोसिस ठीक नहीं होता तो डॉक्टर एक छोटा सा चीरा लगा कर इसे ठीक कर देते हैं।
यह एक बहुत ही आसान प्रक्रिया होती है और इससे फाइमोसिस आसानी से ठीक हो जाता है।
आप चाहें तो नारियल का तेल भी लगा सकते हैं।
👇👇👇