आज हम समझेंगे की टीएलसी क्या होता है और टीएलसी बढ़ने से कौन सी बीमारी होती है (TLC Test in Hindi) और कितना टीएलसी खतरनाक है।
टीएलसी क्या होता है - TLC Test in Hindi
TLC
का मतलब होता है टोटल लुकोसाइट्स काउंट (Total Leukocytes Count) और हमारे
ब्लड में TLC का बढ़ा होना सामान्यता किसी इंफेक्शन को दर्शाता है।
व्हाईट ब्लड सेल्स को हम लुकोसाइट्स भी कहते हैं।
यह हमारे इम्यून सिस्टम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं और किसी इंफेक्शन या बीमारी से लड़ने में सहायता करते हैं।
व्हाईट ब्लड सेल्स के पांच भाग होते हैं
1) न्यूट्रोफिल (Neutrophils)
2) इसिनोफिल्स (Eosinophils)
3) बासोफिल्स (Basophils)
4) लिम्फोसाइट्स (Lymphocytes)
5) मोनोसाइट्स (Monocytes)
ये पांचों मिलकर हमारे लुकोसाइट्स यानी की व्हाईट ब्लड सेल्स को बनाते हैं।
TLC टेस्ट में हम इन्हीं पांचों की टोटल वैल्यू को देखते हैं।
जब TLC बढ़ा होता है या कम होता है तो यह किसी बीमारी का लक्षण होता है।
टीएलसी बढ़ने से कौन सी बीमारी होती है - Reason for TLC Test in Hindi
TLC टेस्ट कंप्लीट ब्लड काउंट (CBC) का एक हिस्सा होता है और यह निम्न बीमारियों को पता करने के लिए करवाया जाता है
1) इंफेक्शन
2) ऑटो इम्यून डिजीज
3) ब्लड में होने वाली किसी समस्या को
4) कमजोर इम्यून सिस्टम को
5) कैंसर ट्रीटमेंट के साईड इफैक्ट्स को
6) बोन मैरो में किसी समस्या को
7) शरीर में इंफ्लेमेशन को
टीएलसी की नॉर्मल वैल्यू क्या होती है - Normal Value of TLC Test in Hindi
TLC की हमारे ब्लड में नॉर्मल वैल्यू 4,000 माइक्रोलीटर से 11,000 माइक्रोलीटर होती है।
इससे ऊपर या नीचे होना बीमारी का लक्षण होता है।
टीएलसी बढ़े होने का कारण - Cause of High TLC Test in Hindi
टीएलसी कई कारणों से बढ़ सकता है जैसे
1) इंफेक्शन
2) बुखार
3) चोट लगने पर
4) गर्भावस्था में
5) अस्थमा होने पर
6) किसी चीज से एलर्जी होने पर
7) अधिक तनाव में रहने के कारण
8) ब्लड लॉस के कारण
9) हार्ट अटैक के कारण
10) ब्लड कैंसर होने पर
11) बोन मैरो में ट्यूमर या कैंसर होने पर
12) इंफ्लेमेशन होने पर
13) नसों में सूजन होने पर
टीएलसी बढ़े होने के लक्षण क्या हैं - Symptoms of High TLC Test in Hindi
1) बुखार
2) थकान
3) शरीर में दर्द
4) सांस लेने में दिक्कत
5) रात में पसीना आना
6) खुजली होना
7) अचानक से वजन कम होना
8) सांस लेने में घरघराहट
टीएलसी बढ़े होने पर ईलाज - Treatment of High TLC Test in Hindi
टीएलसी बढ़े होने पर डॉक्टर सबसे पहले लक्षणों के अनुसार देखता है की शरीर में कोई इन्फेक्शन तो नहीं है।
अगर कोई इन्फेक्शन है तो एंटीबायोटिक से उसका ईलाज करता है।
TLC बढ़े होने के अधिकतर मामलों में कोई ना कोई इन्फेक्शन ही कारण होता है।
अगर इंफेक्शन नहीं है तो डॉक्टर अन्य कारणों का पता लगा कर उनका ईलाज करता है।
टीएलसी लो होने का कारण - Cause of Low TLC Test in Hindi
अगर टीएलसी कम है यानी की 2,000 या इससे नीचे तो इसके निम्न कारण हो सकते हैं
1) ऑटो इम्यून डिजीज
2) एचआईवी या एड्स
3) बोन मैरो में समस्या
4) गम्भीर इंफेक्शन
5) लिवर की खराबी
6) तिल्ली की खराबी
7) गांठ
8) कैंसर
9) कैंसर के ईलाज के साईड इफैक्ट्स के कारण
10) अधिक शराब पीने के कारण
11) मलेरिया के कारण
12) दवाईयों के साईड इफैक्ट्स के कारण
टीएलसी लो होने के लक्षण - Symptoms of Low Level TLC Test in Hindi
TLC अगर 2,000 के नीचे होते हैं तो मरीज को निम्न लक्षण दिखाई देते हैं
1) बुखार और ठंड लगना
2) शरीर में सूजन या लालिमा
3) मुंह में छाले
4) मुंह में सफेद या लाल छाले
5) गला बैठना या गले में इन्फेक्शन
6) बहुत खांसी आना
7) सांस लेने में दिक्कत होना
8) पेशाब करते वक्त दर्द होना
9) डायरिया होना
टीएलसी लो होने पर ईलाज - Treatment of Low Level TLC Test in Hindi
टीएलसी लो होने पर सबसे पहले तो डॉक्टर लक्षणों के आधार पर इसका कारण पता करता है और फिर इसका ईलाज करता है।
टीएलसी का कम होना एक बड़ी समस्या हो सकती है।
टीएलसी कम होने पर अधिकतर मामलों में डॉक्टर ग्रोथ इंजेक्शन लगा कर टीएलसी की संख्या बढ़ाता है।
अगर किसी गम्भीर इंफेक्शन के कारण टीएलसी कम है तो सबसे पहले एंटीबॉटिक से उस इंफेक्शन का ईलाज किया जाता है।
अगर बोन मैरो या ब्लड कैंसर से संबंधित कोई दिक्कत है तो आपको किसी हेमेटोलॉजिस्ट को दिखाना चाहिए।
कई बार कुपोषण के कारण भी TLC की वैल्यू कम हो जाती है तो पोषक तत्वों युक्त आहार देने से यह ठीक हो जाता है।
यह भी पढ़ें
👇👇👇
Tags:
ब्लड टेस्ट