अल्ट्रासेट टैबलेट किस काम आती है | Ultracet Tablet Uses in Hindi

Ultracet Tablet Uses in Hindi - अल्ट्रासेट दो दवाईयों ट्रामाडोल और एसेटामिनोफेन का कॉम्बिनेशन है जो एक दर्द निवारक दवा है। यह बहुत तेज दर्द होने पर दी जाती है। 

अल्ट्रासेट (Ultracet) जेनसेन फार्मास्यूटिकल्स (Janssen Pharmaceuticals) का प्रॉडक्ट है।  

अल्ट्रासेट (Ultracet) हमारे ब्लड ब्रेन बैरियर को आसानी से क्रॉस कर जाती है इसलिए इसको खाने से नींद आती है और अल्ट्रासेट की आदत भी लग सकती है। 

अल्ट्रासेट (Ultracet) को 5 दिन से अधिक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 


अल्ट्रासेट में कौन सी दवाईयां होती हैं - Combination of  Ultracet Tablet in Hindi

अल्ट्रासेट (Ultracet) दो दवाईयों का एक कॉम्बिनेशन है जिसमें ट्रामाडॉल (37.5 mg) और एसेटामिनोफेन (325 mg) होती है

ट्रामाडॉल (Tramadol) - ट्रामाडॉल एक दर्द निवारक दवाई है जो की ओपिऑइड्स (Opioid) रिसेप्टर्स पर काम करती है। 

ट्रामाडॉल दिमाग से निकलने वाले  दर्द के सिग्नल को ब्लॉक कर देती है जिससे मरीज को दर्द का एहसास होना बंद हो जाता है। 

ट्रामाडॉल एक घण्टे के अंदर अपना असर दिखाना शुरू कर देती है। ट्रामाडॉल का असर 6 घंटे तक रहता है

एसेटामिनोफेन (Acetaminophen) - यह एक एंटी पायरेटिक ड्रग है जो ब्रेन द्वारा पायरोजेन को रिलीज होने से रोकती है जिसके कारण शरीर का तापमान बढ़ने नहीं पाता है। 

इसके अलावा यह दर्द निवारक दवा की तरह भी काम करती है क्योंकि यह कॉक्स एंजाइम को ब्लॉक कर देती है। जिसके कारण हमें दर्द का एहसास नहीं होता है। 

 

Ultracet Tablet Uses in Hindi
 

अल्ट्रासेट कैसे खाना चाहिए - How to Take Ultracet Tablet in Hindi

अल्ट्रासेट (Ultracet) कुछ खाने के बाद ही खाना चाहिए। इसे कभी भी खाली पेट नहीं खाना चाहिए अन्यथा यह दिक्कत पैदा कर सकती है। 


अल्ट्रासेट के साईड इफैक्ट्स - Side Effects of  Ultracet Tablet in Hindi

1) उल्टी

2) चक्कर आना

3) नींद ना आना

4) चिड़चिड़ापन होना

5) भ्रमित होना

6) भूख ना लगना

7) पेट में एसिडिटी बनना

8) सांस लेने में दिक्कत होना

9) डायरिया होना

10) आँखे फड़फड़ाना

 

क्या किडनी के मरीजों को अल्ट्रासेट खानी चाहिये

नहीं, अल्ट्रासेट (Ultracet) नेफ्रो टॉक्सिक होती है इसलिए किडनी के मरीजों को अल्ट्रासेट बिल्कुल नहीं खानी चाहिये 


क्या लिवर के मरीजों को अल्ट्रासेट लेनी चाहिए

नहीं, लिवर के मरीजों को बिना डॉक्टर की सलाह के अल्ट्रासेट (Ultracet) नहीं लेना चाहिए। यह लिवर को डैमेज कर सकती है 


क्या अल्ट्रासेट टैबलेट स्तनपान कराने वाली महिला ले सकती हैं

हां, अल्ट्रासेट (Ultracet) स्तनपान कराने वाली महिलाओं में पूरी तरह सुरक्षित है क्योंकि इसका अंश दूध में नहीं आने पाता है 


क्या गर्भवती महिलाएं अल्ट्रासेट टैबलेट ले सकती हैं

नहीं, अल्ट्रासेट (Ultracet) टैबलेट गर्भावस्था में पूरी तरह सुरक्षित नहीं है। इसके लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें

 

क्या बच्चों को अल्ट्रासेट टेबलेट दी जा सकती है

नहीं, 12 साल से कम उम्र के बच्चों को अल्ट्रासेट (Ultracet) टेबलेट नहीं दी जानी चाहिये


अल्ट्रासेट टेबलेट की डोज़ - Dosage of  Ultracet Tablet in Hindi

बहुत ही गम्भीर दर्द होने पर अल्ट्रासेट टेबलेट (Ultracet) आप एक दिन में अधिकतम 8 खा सकते हैं। 

इसकी नॉर्मल डोज दिन में तीन बार है। अल्ट्रासेट को 5 दिन से अधिक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए

 

अल्ट्रासेट किन दवाओं के साथ रिएक्शन करती है

Other Pain Medications, Monoamine Oxidase Inhibitors, Antidepressants, Drugs used to treat Seizures, HIV drugs, Antifungals etc.


👇👇👇

ब्लड प्रेशर को जड़ से खत्म करने का उपाय

Lav Tripathi

Lav Tripathi is the co-founder of Bretlyzer Healthcare & www.capejasmine.org He is a full-time blogger, trader, and Online marketing expert for the last 12 years. His passion for blogging and content marketing helps people to grow their businesses.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

फ़ॉलोअर