Colospa X Tablet Uses in Hindi - कोलोस्पा एक्स (Colospa X) पेट में दर्द और पेट में मरोड़ होने पर दी जाने वाली एक दवाई है।
कोलोसपा एक्स (Colospa X) दो दवाईयों का कॉम्बिनेशन है और इसे एबॉट कम्पनी बनाती है।
कोलोस्पा (Colospa X) में मेबेवरिन (Mebeverine) और क्लोरडाइजेपऑक्साइड (Chlordiazepoxide) दवाईयां होती हैं।
कोलोस्पा एक्स टेबलेट क्यों दी जाती है - Colospa X Tablet Uses in Hindi
कोलोसपा एक्स (Colospa X) टेबलेट इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम (IBS) के लक्षणों में दी जाती है। IBS के मुख्य लक्षण हैं जिनमें कोलोस्पा दी जाती है
1) पेट में दर्द (Pain)
2) पेट में ऐंठन या मरोड़ (Spasm)
3) पेट फूल जाना या भरा भरा सा लगना (Bloating)
4) अपच होना (Indigestion)
5) गैस्ट्राइटिस में (Gastritis)
कोलोस्पा एक्स किन दवाईयों का कॉम्बिनेशन है - Combination of Colospa X Tablet in Hindi
कोलोसपा एक्स (Colospa X) दो दवाईयों का कॉम्बिनेशन है।
कोलोस्पा (Colospa X) में मेबेवरिन (Mebeverine) 135 mg और क्लोरडाइजेपऑक्साइड (Chlordiazepoxide) 5 mg दवाईयां होती हैं।
मेबेवरीन - Mebeverine-135 mg
मेबेवरीन एक एंटी स्पास्मोडिक (Antispasmodic) दवाई है और यह तीन तरह से काम करती है।
1) यह एक स्मूथ मसल्स रिलेक्सटेंट (Smooth Muscle Relaxant) की तरह काम करती है।
यह हमारी आंतो में पाए जाने वाले स्मूथ मसल्स की कोशिकाओं में कैल्शियम ऑयन के प्रवाह को रोकती है।
जिसकी वजह से आतें रिलैक्स हो जाती है और पेट दर्द, पेट में मरोड़ और ऐंठन में आराम मिल जाता है।
2) आंतो में विसरल हाइपरसेंसिटिविटी (Visceral Hypersensitivity) को कम कर देते हैं जिसकी वजह से पेट में दर्द में आराम मिल जाता है।
3) इसका एंटी कोलिनर्जिक प्रभाव (Anticholinergic Effects) होता है जिसकी वजह से यह एसेटीलकोलिन नामक न्यूरोट्रांसमीटर (Acetylcholine Neurotransmitter) को ब्लॉक कर देता है और मांसपेशियों में सिकुड़न नहीं आ पाती और मरीज को दर्द और ऐंठन से आराम मिल जाता है।
क्लोरडायजेपोक्साइड - Chlordiazepoxide 5 mg
क्लोरडायजेपोक्साइड (Chlordiazepoxide) एक बेंजोडायजेपाइन (Benzodiazepine) है और यह कई तरह से काम करती है।
यह एंटी एंग्जायटी (Anti Anxiety), नींद लाने वाली (Hypnotic), सेडेटिव (Sedative), मसल्स रिलक्सन्ट (Muscle Relaxant) और एंटी कंवलसेंट ( Anti Convulsion) ड्रग होती है।
यह हमारे ब्रेन में GABA नामक न्यूरो ट्रांसमीटर को बढ़ाने का काम करती है।
क्लोरडायजेपोक्साइड GABA-A रिसेप्टर्स पर काम करती है और क्लोराइड चैनल को खोल कर क्लोराइड आयन को बढ़ा देती है जिसके कारण सेंट्रल नर्वस सिस्टम (CNS) की एक्टिविटी शांत हो जाती है।
जिसकी वजह से दिमाग शांत होता है, सेडेशन आता है और तनाव कम होता है और मरीज को आराम मिल जाता है।
कोलोस्पा एक्स डोज - Dosage of Colospa X Tablet in Hindi
कोलोसपा एक्स (Colospa X) को TID डोज में देना चाहिए मतलब सुबह, दोपहर और शाम।
इसको अपना असर दिखाने में 24 से 48 घंटे लग सकते हैं। 14 साल से कम उम्र के बच्चों को कोलोस्पा एक्स नहीं देनी चाहिए।
इसको आप खाली पेट भी ले सकते हैं। कोलोस्पा एक्स (Colospa X) टेबलेट को चबा कर या तोड़ कर नहीं खाना चाहिए। इसे पानी के साथ निगलना चाहिए।
कोलोस्पा X टेबलेट किसको नहीं खानी चाहिए - Who Should not Take Colospa X Tablet in Hindi
कुछ मरीजों या खास मेडीकल कंडीशन वालों को कोलोसपा एक्स (Colospa X) नहीं खानी चाहिए जैसे
1) ग्लूकोमा के मरीज
2) गर्भवती महिलाओं को
3) स्तनपान कराने वाली महिलाओं को
4) शराब का सेवन करने वालों को
कोलोस्पा एक्स के साईड इफैक्ट्स - Side Effects of Colospa X Tablet in Hindi
1) नींद आना
2) पूरे दिन सुस्ती और थकान लगना
3) बोलने में दिक्कत होना
4) शरीर में खुजली होना
5) शरीर पर पूरी तरह नियंत्रण ना होना
6) दिखाई देने में दिक्कत होना या धुंधला दिखाई देना
7) भ्रमित रहना
किन दवाइयों के साथ कोलोस्पा एक्स इंटरेक्शन करती है - Interaction of Colospa X Tablet in Hindi
Acetaminophen, Buprenorphine, Antihypertensives, Aspirin, Droperidol, Naloxone, Clozapine, Fluoxetine, Fentanyl, Cetirizine, Orlistat, Opioids, Mefloquine