साइक्लोपाम टैबलेट क्या काम करती है | Cyclopam Tablet Uses in Hindi

Cyclopam Tablet Uses in Hindi - साइक्लोपाम एक दर्द निवारक दवा है जिसको पेट दर्द, पेट में ऐंठन, आईबीएस के कारण होने वाले दर्द और पीरियड्स के समय होने वाले दर्द के लिए दिया जाता है। 
 
साइक्लोपाम (Cyclopam Tablet) दो दवाओं का एक मिश्रण होती है जिसमें डायसायक्लोमाइन (20 mg) और पैरासिटामोल (500 mg) होती है। 
 
साइक्लोपाम (Cyclopam Tablet) पेट की मांसपेशियों को रिलैक्स करके दर्द में आराम देती है।
 

साइक्लोपाम किस तरह काम करती है - Mode of Action of Cyclopam Tablet in Hindi

साइक्लोपाम (Cyclopam Tablet)  में दो दवाएं होती हैं डायसायक्लोमाइन (Dicyclomine) और पैरासिटामोल (Paracetamol), ये दोनों दवाएं अलग-अलग तरह से काम करती हैं।

डायसायक्लोमाइन (Dicyclomine) - डायसायक्लोमाइन एक एंटी-कोलिनर्जिक(Anti-Cholinergic) ड्रग है जो हमारे आंतो की स्मूथ मसल्स को रिलैक्स करने का काम करती है।  
 
डायसायक्लोमाइन पेट की स्मूथ मसल्स की कोशिकाओं में कैल्शियम ऑयन को काम करने से रोकती है और एसेटीलकॉलिन (Acetylcholine) नामक न्यूरोट्रांसमीटर को ब्लॉक कर देती है। 

cyclopam tablet uses in hindi


 
जिसके कारण पेट की स्मूथ मसल्स कॉन्ट्रेक्शन नहीं कर पाती और रिलैक्स हो जाती हैं।  
 
पेट की स्मूथ मसल्स रिलैक्स होने पर हमें दर्द में आराम मिल जाता है। डिसाइक्लोमिन का एनाल्जेसिक प्रभाव भी होता है।
 
पैरासिटामोल (Paracetamol) - यह एक एंटी पाइरैटिक (Antipyretic) ड्रग है जो बुखार कम करने के काम आती है।  
 
यह ब्रेन द्वारा पायरोजेन (Pyrogen) को रिलीज होने से रोकती है। जिससे शरीर का तापमान नहीं बढ़ने पाता है।
 
यह दर्द भी कम करती है। पैरासिटामोल कॉक्स एंजाइम को ब्लॉक करके दर्द में राहत देती है।
 

साइक्लोपाम किस लिए दी जाती है - Cyclopam Tablet Uses in Hindi

साइक्लोपाम (Cyclopam Tablet) का सबसे अधिक इस्तेमाल पेट दर्द के लिए होता है।  साइक्लोपाम के अन्य उपयोग हैं

1) पेट में दर्द को रोकना

2) पेट में ऐंठन को रोकना

3) आईबीएस में होने वाले दर्द को रोकना

4) पीरियड्स के समय होने वाले दर्द को रोकना

5) बुखार को कम करना

6) शरीर के अन्य भाग में होने वाले दर्दको कम करना
 

साइक्लोपाम  की डोज - Dosage of Cyclopam Tablet in Hindi

साइक्लोपाम (Cyclopam Tablet) व्यस्कों में TID डोज दी जाती है यानी सुबह, दोपहर और शाम को एक-एक गोली। 
 
गंभीर पेट दर्द होने पर डॉक्टर 2-2 गोली सुबह, दोपहर और शाम देते हैं। 
 
लेकिन कभी भी साइक्लोपाम (Cyclopam Tablet) की एक दिन में 8 गोली से अधिक नहीं खाना चाहिए। 

6 से 12 साल तक बच्चों में इसकी आधी-आधी टैबलेट देनी चाहिए। 
 
अधिक गंभीर पेट दर्द में डॉक्टर 1 गोली सुबह और एक गोली शाम को भी देता है।

6 साल के नीचे की उम्र के बच्चों को साइक्लोपाम (Cyclopam Tablet) नहीं देना चाहिए।
 

साइक्लोपाम किस दवाईयों के साथ नहीं लेना चाहिए

साइक्लोपाम (Cyclopam Tablet) को निम्न दवाओं के साथ नहीं लेना चाहिए

एंटासिड (Antacids) - एंटासिड के साथ साइक्लोपॉम नहीं लेना चाहिए क्योंकि एंटासिड साइक्लोपॉम के अवशोषण को कम कर देती है।
 
जिसकी वजह से साइक्लोपॉम पूरी तरह से असर नहीं कर पाती है। 
 
एंटासिड ड्रग्स हैं Aluminium hydroxide, Magnesium carbonate, Magnesium trisilicate, Magnesium hydroxide, Calcium carbonate, Sodium bicarbonate
 
एंटी-कोलिनर्जिक(Anti-Cholinergic) - साइक्लोपाम को अन्य एंटी-कोलिनर्जिक दवाओं के साथ नहीं लेना चाहिए क्योंकि यह साइक्लोपाम के साईड इफैक्ट्स को बढ़ा सकती है। 
 
जैसे Dicyclomine, Atropine, Scopolamine, Oxybutynin, Tolterodine, Solifenacin, Fesoterodine, Benztropine, Trihexyphenidyl, Glycopyrrolate

सीएनएस डिप्रेसेंट्स (CNS Depressants) - साइक्लोपाम को सीएनएस डिप्रेसेंट्स दवाओं के साथ देने से इसके साइड इफेक्ट्स बढ़ जाते हैं और मरीज को चक्कर आना, नींद आना, संतुलन बनाने में दिक्कत होना आदि लक्षण दिखाई देने लगते हैं।  
 
जैसे Diazepam, Clonazepam, Alprazolam, Triazolam, Estazolam. 

MAO इन्हिबिटर्स - MAO Inhibitors दवाईयों को साइक्लोपाम के साथ लेने पर हाई ब्लड प्रेशर, बुखार, घबराहट, झटके आना ईत्यादि लक्षण दिखाई दे सकते हैं। 

MAO इन्हिबिटर्स होते हैं Isocarboxazid, Phenelzine, Selegiline, Tranylcypromine, Moclobemide etc.

साइक्लोपाम के साईड इफैक्ट्स - Side Effects of Cyclopam Tablet in Hindi

साइक्लोपाम (Cyclopam Tablet) के कुछ सामान्य साईड इफैक्ट्स होते हैं जैसे

1) मुंह सूखना

2) चक्कर आना

3) धुंधला दिखाई देना

4) नींद सा लगना

5) उल्टी जैसा महसूस होना

6) कब्ज होना

7) पेशाब करने में दिक्कत होना

8) सर दर्द होना


साइक्लोपाम (Cyclopam Tablet) के कुछ असामान्य साईड इफेक्ट्स भी होते हैं जिनके दिखने पर अपने डॉक्टर से संपर्क करें जैसे

1) एलर्जिक रिएक्शन

2) शरीर में सूजन

3) हृदय की अनियमित धड़कन

4) पेट में तेज दर्द

5) बोलने या खाने में दिक्कत होना

6) भ्रमित होना
 

क्या लिवर और किडनी के मरीज साइक्लोपाम ले सकते हैं

लिवर और किडनी के मरीजों को साइक्लोपाम (Cyclopam Tablet) बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं लेनी चाहिए। 
 
क्योंकि साइक्लोपाम लिवर में मेटाबोलाइज होती है और किडनी से एक्सक्रेट होती है। 
 
इसलिए लिवर और किडनी के मरीजों में साइक्लोपाम (Cyclopam Tablet) के डोज को एडजस्ट करने की आवश्यकता होती है।
 

क्या साइक्लोपाम गर्भवती महिलाओं और स्तन पान करवाने वाली महिलाओं के लिए सुरक्षित है

साइक्लोपाम (Cyclopam Tablet) की गर्भवती महिलाओं और स्तन पान करवाने वाली महिलाओं के लिए कोई भी स्टडी उपलब्ध नहीं है 

इसलिए गर्भवती महिलाओं और स्तन पान करवाने वाली महिलाओं को बिना डॉक्टर की सलाह के साइक्लोपाम (Cyclopam Tablet) नहीं लेना चाहिए।

 

इस लेख को इंग्लिश में पढ़ें 

 
 
👇👇👇 

Lav Tripathi

Lav Tripathi is the co-founder of Bretlyzer Healthcare & www.capejasmine.org He is a full-time blogger, trader, and Online marketing expert for the last 12 years. His passion for blogging and content marketing helps people to grow their businesses.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

फ़ॉलोअर