साइपॉन सिरप एक भूख बढ़ाने वाला, वजन बढ़ाने वाला और लिवर प्रोटेक्टिव सिरप की तरह इस्तेमाल होता है।
यह तीन दवाईयों का एक कॉम्बिनेशन होता है जिसमें
1) साइप्रोहेप्टाडाइन (Cyproheptadine 2 mg/5 ml)
2) ट्राईकोलिन सिट्रेट (Tricholine Citrate 275 mg/5 ml)
3) सोरबिटोल (Sorbitol 2 g/5 ml) होता है।
यह जेनो फार्मास्यूटिकल (Geno Pharmaceutical) नामक कम्पनी द्वारा बनाया जाता है।
साइपॉन सिरप के उपयोग - Cypon Syrup Uses in Hindi
1) भूख बढ़ाने में
2) कब्ज दूर करने में
3) एंटी एलर्जिक
4) वजन बढ़ाने में
5) कुपोषण दूर करने में
6) फैटी लिवर को ठीक करने में
7) आंतों को स्वस्थ करने में
8) पित्त (Bile) के प्रवाह को बनाए रखने में
साइपॉन किस तरह काम करता है - Mode of Action of Cypon Syrup in Hindi
साइपॉन 3 दवाईयों का कॉम्बिनेशन होता है जो साथ मिलकर हमारे शरीर में कई सारे काम करती हैं जिसकी वजह से यह अपना प्रभाव छोड़ती है।
इसमें तीन मुख्य दवाई होती हैं जिनके अलग अलग काम होते हैं।
1) साइप्रोहेप्टाडाइन (Cyproheptadine)
साइप्रोहेप्टाडाइन एक एंटी हिस्टामाइन ड्रग (Antihistamine) है जो हमारे शरीर में हिस्टामाइन को ब्लॉक करने का काम करती है।
हिस्टामाइन का काम होता है किसी भी एलर्जी के विरुद्ध काम करना और शरीर द्वारा एलर्जिक रिएक्शन देना।
जैसे खुजली, छींकना, नाक बहना, आंख से पानी आना ईत्यादि हिस्टामाइन के कारण ही होता है।
यह हमारे शरीर का प्राकृतिक रिएक्शन होता है किसी भी एलर्जन के विरूद्ध।
साइप्रोहेप्टाडाइन एक एंटी हिस्टामाइन की तरह काम करती है और H1 रिसेप्टर्स को ब्लॉक कर देती है।
इसकी वजह से एलर्जी के विरूद्ध हमारा शरीर रिएक्शन नहीं दे पाता और हमको इसके लक्षण नहीं महसूस होते।
साइप्रोहेप्टाडाइन भूख बढ़ाने (Appetite Stimulator) वाले एजेंट की तरह भी काम करती है।
यह हमारे शरीर में सेरोटोनिन 5-HT2 रिसेप्टर्स को ब्लॉक कर देती है जिसकी वजह से हमें भूख अधिक लगती है।
सेरोटोनिन 5 HT2 हमारे शरीर को कम भोजन करने का आदेश देती है जिसकी वजह से हमें भूख नहीं लगती।
2) ट्राईकोलिन सिट्रेट (Tricholine Citrate)
ट्राईकोलिन सिट्रेट एक कंपाउंड होता है जिसमें हेपेटोप्रोटेक्टिव (Liver Protecting) गुण होते हैं।
यह हमारे लिवर पर कई तरह से काम करता है जैसे
लिपोट्रोपिक इफैक्ट (Lipotropic Effects) - इसका मतलब हुआ कि यह लिवर में फैट का मेटाबोलिज्म और ट्रांसपोर्टेशन करने में सहायता करता है।
जिससे फैट हमारे लिवर में जमा नहीं होने पाता और हमें लिवर की बीमारियां नहीं होने पातीं।
कोलरेक्टिक इफैक्ट (Choleretic Effects) - इसका मतलब हुआ कि ट्राईकोलिन सिट्रेट पित्त (Bile) को लिवर से छोटी आंत में आसानी से जाने में सहायता करता है।
जिससे पित्त उचित मात्रा में बनता है और भोजन के पाचन और फैट को तोड़ने में मदत मिलती है।
यह पित्त के फ्लो को बनाए रखता है जिसकी वजह से पाचन में सहायता मिलती है।
हेपेटोप्रोटेक्टिव गुण (Hepatoprotective Properties) - इसका मतलब हुआ की यह हमारे लिवर सैल्स को टॉक्सिन और अन्य नुकसानदायक पदार्थों से बचाता है।
3) सोरबिटोल (Sorbitol)
सोरबिटोल एक तरह की शुगर होती है जो हमारे शरीर में कई तरह से काम करती है जैसे इसका ऑस्मोटिक प्रभाव (Osmotic Effects) होता है।
सोरबिटोल पानी को आंतों में लाकर छोड़ देती है जिसकी वजह से हमें कब्ज नहीं होने पाती और मल बहुत ही मुलायम बना रहता है।
यह आंतों की चाल को भी नियमित रखती है। यह एक तरह से लैक्सेटिव की तरह काम करती है।
सोरबिटोल (Sorbitol) का अन्य शुगर की अपेक्षा धीमा अवशोषण होता है जिसके कारण यह बड़ी आंतो तक बिना परिवर्तित हुए पहुंच जाती है और वहां मौजूद भोजन के मेटाबोलिज्म में सहायता करती है।
यह बड़ी आंत में मौजूद अच्छे बैक्टीरिया के लिए एक अनुकूल वातावरण बनाने में सहायता करती है। जिससे की आतें स्वस्थ रहती हैं।
इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी कम होता है जिसके कारण यह शुगर नहीं बढ़ाती और डायबिटीज के मरीज इसे शुगर के ऑप्शन के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
साइपॉन सिरप की डोज - Dosage of Cypon Syrup in Hindi
साइपॉन सिरप व्यस्कों को 2 चम्मच सुबह और शाम लेना चाहिए।
बच्चों को एक चम्मच सुबह और एक चम्मच शाम को देना चाहिए। इसे खाली पेट भी ले सकते हैं और कुछ खाने के बाद भी।
साइपॉन सिरप किसको नहीं लेना चाहिए - Who Should not Take Cypon Syrup in Hindi
1 साल से कम उम्र के बच्चों को
ग्लूकोमा के मरीजों को
पेट में अल्सर वाले मरीजों को
जिनके पेट में गांठ या अवरोध हो
प्रॉस्टेट की बीमारी के मरीज को
शराब का सेवन करने वालों को
साइपॉन सिरप के साईड इफैक्ट्स - Side Effects of Cypon Syrup in Hindi
उल्टी या उल्टी जैसा महसूस होना
मुंह सूखना
कब्ज होना
काले रंग का मल होना
नींद बहुत आना
धुंधला दिखाई देना
कमजोरी और थकान लगना
चक्कर आना
खुजली होना
सांस फूलना
हृदय गति बढ़ जाना
साइपॉन सिरप किन दवाओं के साथ इंटरेक्शन करती है - Drug Interaction of Cypon Syrup in Hindi
कुछ दवाएं साइपॉन सिरप की कार्य क्षमता को घटा या बढ़ा देते हैं ऐसे में अगर आप कोई और दवाई ले रहे हों तो अपने डॉक्टर की सलाह जरुर लें। ये दवाईयां हैं
DIPHENHYDRAMINE, CETIRIZINE, DULOXETINE, FLUOXETINE, SERTRALINE, PREGABALIN, TOPIRAMATE,
QUETIAPINE, LAMIVUDINE
QUETIAPINE, LAMIVUDINE
क्या गर्भवती और स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को साइपॉन सिरप दे सकते हैं
हां, साइपॉन सिरप गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं में पूरी तरह सुरक्षित है।
साइपॉन सिरप की कीमत - Price of Cypon Syrup in Hindi
साइपॉन सिरप की 200 ml की बोतल 124 रुपए की आती है।
👇👇👇
👇👇👇
Tags:
दवाई