न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट किस काम आती है | Neurobion Forte Tablet Uses in Hindi

Neurobion Forte Tablet Uses in Hindi

हमारे शरीर में विटामिन B कॉम्प्लेक्स की कमी होने पर Neurobion Forte Tablet दी जाती है। 
 
Neurobion Forte Tablet में विटामिन बी कॉम्प्लेक्स होता है जो हमारे शरीर के लिए बहुत आवश्यक होता है। 
 
विटामिन बी कॉम्प्लेक्स इम्यून सिस्टम, मेमोरी, मेटाबोलिज्म, नर्वस सिस्टम ईत्यादि को मजबूत बनाए रखता है।
 
 

न्यूरोबियन फोर्ट टेबलेट में क्या होता है

Neurobion Forte Tablet एक तरह से विटामिन B कॉम्प्लेक्स होता है। 
 
इसमें विटामिन B1, विटामिन B2, विटामिन B3, विटामिन B5, विटामिन B6 और विटामिन B12 होते हैं।
 
विटामिन B1 (Thiamine) 10 mg

विटामिन B2 (Riboflavin) 10 mg

विटामिन B3 (Nicotinamide) 45 mg

विटामिन B5 (Calcium Pantothenate) 50 mg

विटामिन B6 (Pyridoxine) 3 mg

विटामिन B12 (Cobalamin) 15 mcg
 
 

न्यूरोबियन फोर्ट टेबलेट के लाभ - Neurobion Forte Tablet Uses in Hindi

नसों को मजबूत बनाता है - Neurobion Forte Tablet नसों की बीमारी में बहुत लाभदायक है। 
 
यह नसों को मजबूत बनाता है और इनको डैमेज होने से रोकता है। 
 
यह न्यूरो ट्रांसमीटर के मेटाबोलिज्म और नसों के बीच में होने वाले सिग्नल के ट्रांसमिशन को बनाए रखता है। 
 
जिससे नसें स्वस्थ बनी रहती हैं और इनमें कोई समस्या नहीं आती।
 
ऊर्जा प्रदान करता है - विटामिन बी कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और फैट के मेटाबोलिज्म के लिए बहुत जरूरी होता है। 
 
अगर इनका ठीक से मेटाबोलिज्म नहीं होगा तो हमारा शरीर पूरी क्षमता से ऊर्जा नहीं रिलीज कर पाएगा। 
 
विटामिन बी कॉम्प्लेक्स भोजन से शरीर को ऊर्जा दिलाने में अहम भूमिका निभाता है।
 
खून बनाना - विटामिन बी कॉम्प्लेक्स रेड ब्लड सेल्स को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 
 
बिना विटामिन बी कॉम्प्लेक्स के डीएनए सिंथेसिस नहीं हो पाएगा और रेड ब्लड सेल्स मैच्योर नहीं हो पाएंगे और मरीज को एनीमिया हो जायेगा।
 
नसों को बनाने में सहायता - विटामिन बी कॉम्प्लेक्स नई नसों को बनाने और पुरानी को डैमेज होने से बचाता है। 
 
पेरिफेरल न्यूरोपैथी में विटामिन बी कॉम्प्लेक्स बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
 
दिमाग को स्वस्थ रखता है - विटामिन बी कॉम्प्लेक्स ब्रेन की प्रॉपर फंक्शनिंग के लिए बहुत जरूरी होता है। 
 
विटामिन बी कॉम्प्लेक्स न्यूरो ट्रांसमीटर के सिंथेसिस के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है और बिना इसके ब्रेन फंक्शन बुरी तरह प्रभावित हो जाता है। 
 
विटामिन बी कॉम्प्लेक्स हैप्पी हॉरमोन जैसे सेरोटोनिन और डोपामिन को रिलीज करने में भी सहायता करते हैं जिनकी वजह से हमको अच्छा महसूस होता है।
 
 

न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट के नुकसान

Neurobion Forte Tablet के वैसे तो कोई साईड इफैक्ट्स नहीं होते हैं लेकिन इसकी ओवर डोज लेने पर कुछ दिक्कतें हो सकती हैं जैसे

डायरिया

अधिक पेशाब आना

नसों का डैमेज हो जाना

उल्टी होना या उल्टी जैसा महसूस होना

कब्ज होना

इसकी अधिक डोज कोलेस्ट्रोल कम करने वाली दवाई, पार्किनसन में दी जाने वाली दवाई और एपिलेप्सी में दी जाने वाली दवाई के साथ रिएक्शन कर सकती है।
 
 

न्यूरोबियन (Neurobion Forte) की डोज

Neurobion Forte रोज एक टेबलेट कुछ खाने के बाद खानी चाहिए। 
 
Neurobion Forte Tablet 14 साल के नीचे के बच्चों को नहीं देना चाहिए क्योंकि इसके ओवरडोज होने की संभावना बढ़ जाती है जिसकी वजह से साईड इफैक्ट्स हो सकते हैं।
 
 

किनको विटामिन बी की कमी हो सकती है

विटामिन बी वैसे तो हर व्यक्ती को डाइट में शामिल करना चाहिए। 
 
लेकिन कुछ मेडीकल कंडीशन वाले लोगों को विटामिन बी कॉम्प्लेक्स की कमी होने की सबसे अधिक संभावना होती है जैसे

गर्भवती महिलाएं

सेलियक डिजीज के मरीज (Celiac disease)

क्रोन डिजीज के मरीज (Crohn's disease)

एचआईवी के मरीज

अधिक शराब पीने वाले

50 साल से ऊपर के व्यक्तियों को

जो पेट में एसिड अधिक बनने पर PPI लेते हों
 
 

विटामिन बी की कमी से होने वाली समस्याएं

खून की कमी

थकान और कमजोरी

हाथ पैर का सुन्न पड़ जाना

हाथ पैर झनझनाना

नसों का कमजोर होना 

डिप्रेशन

वजन कम होना

बाल झड़ना

त्वचा बेजान हो जाना

हार्ट की समस्या हो जाना

मेमोरी कमजोर हो जाना

लिवर और किडनी में समस्या शुरू हो जाना
 
 

न्यूरोबियन फोर्ट कब खाना चाहिए

न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट खाने का सबसे सही समय सुबह खाना के बाद का है। 
 
 

न्यूरोबियन फोर्ट (Neurobion Forte) टेबलेट की कीमत

न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट (Neurobion Forte) का एक पत्ता जिसमें 30 गोली होती हैं सिर्फ 38 रुपए की आती है।

Lav Tripathi

Lav Tripathi is the co-founder of Bretlyzer Healthcare & www.capejasmine.org He is a full-time blogger, trader, and Online marketing expert for the last 12 years. His passion for blogging and content marketing helps people to grow their businesses.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

फ़ॉलोअर