वीर्य में खून आना किसी को भी परेशान कर सकता है। अधिकांश मामलों में यह कोई चिंता की बात नहीं होती है और कुछ दिनों में अपने आप ठीक हो जाती है।
लेकिन कुछ स्तिथियों में यह किसी बीमारी का लक्षण हो सकती है।
2.5% पुरुषों में जीवन में कम से कम एक बार वीर्य में खून आ ही जाता है।
लगभग 99% मामलों में यह 35 साल के ऊपर के पुरुषों में ही देखने को मिलता है।
आईए समझते हैं की वीर्य में खून आने का कारण, लक्षण और ईलाज
वीर्य में खून आने का कारण - Blood in Semen Causes in Hindi
वीर्य में खून आने को हम हेमेटोस्पर्मिया (Hematospermia) कहते हैं।
हेमेटोस्पर्मिया को हम दो भागों में बांट सकते हैं प्राइमरी हेमेटोस्पर्मिया और सेकेंडरी हेमेटोस्पर्मिया
प्राइमरी हेमेटोस्पर्मिया अपने आप बिना किसी कारण के होती है और कुछ दिनों में ठीक हो जाती है।
सेकेंडरी हेमेटोस्पर्मिया जननांगों में किसी बीमारी के कारण होती है और इसका ईलाज जरूरी होता है।
वीर्य में खून आने के कई कारण हो सकते हैं जैसे
1) जननांगों पर चोट लगना
2) तेजी से और जल्दबाजी में सम्बन्ध बनाना
3) प्रॉस्टेट का बढ़ा हुआ होना
4) प्रॉस्टेट में संक्रमण होना (Prostatitis)
5) सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज होना (STD)
6) एपिडीडायमाइटिस होना (Epididymitis)
7) पेशाब की नली में इन्फेक्शन होना (Urethritis)
8) मूत्र मार्ग संक्रमण होना
9) अधिक समय से सेक्स से दूर रहना या लगातार सेक्स करना
10) अत्यधिक हस्त मैथुन करना
11) जननांगों में कोई डिफेक्ट होना
12) इजेकुलेशन का रास्ता ब्लॉक होना
13) ट्यूमर
14) वैस्कुलर सिस्ट होना
15) हाई ब्लड प्रेशर
16) हीमोफीलिया
17) ब्लड कैंसर
18) लिवर की गम्भीर बीमारी
19) टीबी होना
20) अंडकोष का कैंसर होना
वीर्य में खून आने के अन्य लक्षण - Others Symptoms of Blood in Semen in Hindi
वीर्य में खून के साथ साथ अगर आपको इनमें से कोई लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो आपको जरुर एक बार डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए
1) वीर्य निकलते समय दर्द होना
2) पेशाब करते समय दर्द या जलन होना
3) जननांगों के आसपास सूजन या दर्द होना
4) पेशाब में खून आना
वीर्य में खून आने पर कौन सी जांचे करवाएं - Diagnosis of Blood in Semen in Hindi
अगर आपकी उम्र 40 के ऊपर है तो आपको वीर्य में ब्लड आने पर कुछ जांचें जरुर करवानी चाहिए।
क्योंकि 40 की उम्र के बाद वीर्य में खून आना किसी बीमारी के होने का लक्षण हो सकता है।
अगर आपकी उम्र 40 से कम है तो अधिकांश मामलों में वीर्य से खून आना अपने आप ही ठीक हो जाता है।
1) PSA ब्लड टेस्ट
2) अल्ट्रासाउंड या एमआरआई
3) किडनी फंक्शन टेस्ट
4) यूरीन एनालिसिस
5) STD टेस्ट
6) सिस्टोस्कॉपी (Cystoscopy)
वीर्य में खून आने का ईलाज - Blood in Semen Treatment in Hindi
अगर आपकी उम्र 40 के नीचे है तो डॉक्टर इसमें कोई जॉच या इलाज नहीं लिखता है और यह अधिकांश मामलों में खुद ही ठीक हो जाता है।
लेकीन मरीज की उम्र 40 के ऊपर होने पर डॉक्टर सबसे पहले जांच करवाता है फिर जांच के अनुसार जिस वजह से ब्लड आ रहा है उस कारण का ईलाज शुरु करता है।
👇👇👇
Tags:
बीमारी