लुलिकोनाजोल (Luliconazole Cream) क्रीम एक एंटी फंगल दवाई है जो इमीडाजोल (imidazole) ग्रुप से संबंधित है।
लुलिकोनाजोल क्रीम का उपयोग फंगल इन्फेक्शन रोकने में किया जाता है।
लुलिकोनाजोल (Luliconazole Cream) का उपयोग सिर्फ क्रीम या लोशन के रूप में ही किया जा सकता है, यह टेबलेट के रूप में नहीं आती है।
लुलिकोनाजोल क्रीम का उपयोग - Luliconazole Cream Uses in Hindi
लुलिकोनाजोल क्रीम (Luliconazole Cream) का उपयोग किसी भी फंगल इंफेक्शन को रोकने के लिए किया जाता है जैसे
रिंगवॉर्म (Ringworm)
एथलीट फुट (Athlete's Foot)
टीनिया इन्फेक्शन (Tinea Corporis, Tinea Pedis, Tinea Cruris)
माइकोटिक इन्फेक्शन (Mycotic Infection)
जॉक इच (Jock Itch)
लुलिकोनाजोल क्रीम कैसे काम करता है - Mode of Action of Luliconazole Cream in Hindi
लुलिकोनाजोल क्रीम (Luliconazole Cream) फंगस की सेल मेंब्रेन को बनाने वाले महत्वपूर्ण एंजाइम एर्गोस्टेरोल (Ergosterol) के संश्लेषण को रोक देती है।
जिसके कारण फंगस की कोशिका की बाहरी झिल्ली कमजोर हो जाती है और फट जाती है।
इस कारण फंगस की कोशिका खत्म हो जाती है और फंगस भी खत्म हो जाता है।
लुलिकोनाजोल क्रीम (Luliconazole Cream) जिस फंगस सेल को टारगेट करता है वो मनुष्यों में नहीं होती इसलिए इसका मानव शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है।
लुलिकोनाजोल क्रीम (Luliconazole Cream) हमारे ब्लड द्वारा पूरी तरह से अवशोषित नहीं हो पाती है इसलिए यह टेबलेट के रूप में नहीं उपलब्ध है।
लुलिकोनाजोल क्रीम को कैसे लगाएं - How to Apply Luliconazole Cream in Hindi
लुलिकोनाजोल क्रीम (Luliconazole Cream) को प्रभावित अंग में सुबह शाम लगाना चाहिए।
इसको ऊंगली में थोड़ा सा लेकर प्रभावित अंग में धीरे धीरे लगाना चाहिए।
इसको थोड़ी देर तक प्रभावित अंग में बहुत ही हल्के हल्के हाथों से रगड़ना चाहिए।
लुलिकोनाजोल क्रीम (Luliconazole Cream) हमारी त्वचा द्वारा बहुत ही आसानी से अवशोषित कर लिया जाता है।
इसकी अवशोषण क्षमता इतनी अच्छी होती है की यह नाखून से भी हमारे शरीर द्वारा अवशोषित कर लिया जाता है।
अधिकतर इन्फेक्शन में यह एक हफ्ते तक लगाया जाता है।
कई डॉक्टर इन्फेक्शन की गंभीरता देखते हुए इसे 4 हफ्ते तक भी लगाने को बोलते हैं।
👇👇👇
Tags:
दवाई