रिफागट (Rifagut) एक एंटीबायोटिक है जिसमें रिफाक्सिमिन (Rifaximin ) नाम की एंटीबायोटिक होती है।
यह रीफामाइसिन (Rifamycin) श्रेणी की एंटीबायोटिक है।
रिफागट सन फार्मा (Sun Pharmaceuticals) द्वारा बनाई जाती है।
इसका उपयोग आईबीडी (IBD), डायरिया और HE (Hepatic Encephalopathy) नामक बीमारी में किया जाता है।
रिफागट कैसे काम करती है - Mode of Action of Rifagut Tablet in Hindi
रिफागट
बैक्टीरिया के आरएनए सिंथेसिस (RNA Synthesis) को रोक देती है।
जिसकी वजह से बैक्टीरिया को
जीवित रहने और वृद्धि करने के लिए प्रोटीन नहीं मिल पाता है और बैक्टीरिया
खत्म हो जाता है।
रिफागट बैक्टीरिया की
कॉलोनी (biofilms) बनने से रोक देता है, इन्हीं कॉलोनी की वजह से
बैक्टीरिया हमारी आंतो से जुड़े रहते हैं और वृद्धि किया करते हैं।
रिफागट
का हमारे ब्लड में अवशोषण नहीं होता है जिसकी वजह से यह सीधे आंतों में
जाकर खास बैक्टीरिया पर ही काम करती है।
इस कारण शरीर के अन्य अंगों पर
इसका प्रभाव नहीं पड़ता है।
रिफागट हमारी आंतों में अच्छे बैक्टीरिया को
नुकसान नहीं पहुंचाती और इन्फेक्शन करने वाले बैक्टीरिया पर ही अपना प्रभाव
डालती है।
रिफागट का इस्तेमाल किस बीमारी में किया जाता है - Rifagut Tablet Uses in Hindi
रिफागट एक एंटीबायोटिक है जिसका इस्तेमाल मुख्यता आंतों में होने वाले इंफेक्शन या बीमारी में किया जाता है जैसे
1) IBS (Irritable Bowel Syndrome)
2) डायरिया, विशेषकर ट्रैवलर डायरिया
3) Hepatic
Encephalopathy, यह लिवर की एक गंभीर बीमारी है जिसमें हमारा लिवर अमोनिया
को यूरिक एसिड में नहीं बदल पाता और मरीज के शरीर में अमोनिया का स्तर
बढ़ने लगता है।
जिसकी वजह से मरीज को सोचने समझने की शक्ति खत्म होने लगती
है।
रिफागट की डोज - Dosage of Rifagut Tablet in Hindi
रिफागट की डोज इस बात पर निर्भर करती है की आप इसे किस बीमारी में दे रहें हैं
1) डायरिया में 200 mg की डोज सुबह शाम दी जाती है। अगर डायरिया गंभीर है तो सुबह दोपहर और शाम की डोज दी जाती है।
2) IBD के मरीज में 550 mg की डोज सुबह शाम दी जाती है। कई मामलों में 400 mg सुबह शाम भी दी जाती है।
3) HE के मरीजों में 550 mg सुबह शाम लंबे समय तक दी जाती है।
रिफागट देने की अवधि डॉक्टर बीमारी के अनुसार निर्धारित करता है।
रिफागट के साईड इफैक्ट्स - Side Effects of Rifagut Tablet in Hindi
1) पेट में दर्द
2) उल्टी या उल्टी जैसा महसूस होना
3) सिर दर्द
4) गैस बनना
5) थकान लगना
6) डायरिया हो जाना
ये बहुत ही सामान्य साईड इफेक्ट्स हैं जो अपने आप ठीक हो जाते हैं।
इसके अलावा कुछ और साईड इफैक्ट्स हैं जिसके दिखने पर आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए जैसे
1) मल में खून आना
2) खुजली होना या त्वचा पर चकत्ते पड़ जाना
3) सांस लेने में दिक्कत होना
4) पेट में गंभीर दर्द और ऐंठन होना
5) आंखों या त्वचा का पीला पड़ जाना
रिफागट का अन्य दवाइयों के साथ इंटरेक्शन - Drug Interaction of Rifagut Tablet in Hindi
रिफागट का बहुत ही कम अंश हमारे ब्लड में जाता है और यह मुख्यता हमारी आंतों में काम करती है।
इसलिए इसका बहुत ही कम दवाईयों के साथ ड्रग इंटरेक्शन होता है।
कुछ दवाइयों के साथ लेने पर यह दवाईयों के प्रभाव को घटा या बढ़ा सकती है लेकिन इसका प्रभाव अधिक नहीं होता है, यह दवाईयां हैं
Atorvastatin, Simvastatin, etc
Amiodarone, etc
Tacrolimus, Cyclosporine, etc
Antiretroviral Medicine as Protease inhibitors
Ketoconazole, Itraconazole, etc
Rifampin, Carbamazepine, etc
Digoxin, Cyclosporine, etc
रिफागट कितनी सुरक्षित दवाई है - Safety Profile of Rifagut Tablet in Hindi
रिफागट गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाएं ले सकती हैं
रिफागट लिवर के मरीज बिना किसी डोज एडजस्टमेंट के ले सकते हैं
रिफागट किडनी के मरीजों को बिना किसी डोज एडजस्टमेंट के दी जा सकती है।
👇👇👇
Tags:
दवाई