इवाब्राडिन टेबलेट का इस्तेमाल क्यों किया जाता है | Ivabradine 5 mg Uses in Hindi

Ivabradine 5 mg Uses in Hindi - इवाब्राडिन हार्ट फेल्योर और हार्ट अटैक के मरीजों को दी जाने वाली दवाई है।
 
इवाब्राडिन (Ivabradine 5 mg) ह्रदय की धड़कन को धीमा कर देती है जिससे हार्ट पर अधिक लोड ना पड़े।
 
इवाब्राडिन हार्ट के प्राकृतिक पेसमेकर से उत्पन्न होने वाले करंट को कम कर देता है।
 
इवाब्राडिन (Ivabradine 5 mg) हाईपरपोलराइजेशन एक्टिवेटेड साइक्लिक न्यूक्लियोटाइड गेटेड चैनल ब्लॉकर (HCN) श्रेणी की दवाई है।
 
यह हार्ट में पाई जाने वाली पेसमेकर कोशिकाओं में मौजूद सोडियम चैनल को ब्लॉक कर देती है। 
 
यह सोडियम चैनल ही ह्रदय की गति को बढ़ाता है।
 
ivabradine 5 mg uses in hindi

 
 

इवाब्राडिन की डोज - Dosage of Ivabradine 5 mg Uses in Hindi

इवाब्राडिन 5 mg सुबह और 5 mg शाम को दी जाती है। 
 
एक बार में अधिकतम 7.5 mg या पूरे दिन में 15 mg से ज्यादा डोज नहीं देना चाहिए।
 
बच्चों में यह डोज 2.5 mg दिन में दो बार देना चाहिए। 
 
40 किलोग्राम से कम वजन वाले बच्चों में यह नहीं दी जाती है। 
 
इसके लिए आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही काम करें।

इवाब्राडिन कैसे काम करती है - Mode of Action of Ivabradine 5 mg Tablet in Hindi

हमारे हार्ट के दाहिने एट्रियम (Atrium) में कुछ विशेष प्रकार की कोशिकाओं का समूह होता है जिन्हें हम प्राकृतिक पेसमेकर या सिनोएट्रियल नोड (Sinoatrial Node) कहते हैं। 
 
यह SA नोड ही विद्युत तरंग पैदा करता है जो हमारी ह्रदय की धड़कन को शुरू करता है।
 
इन SA नोड में खास तरह के आयन चैनल होते हैं जिन्हें हम "funny" या "if" चैनल कहते हैं। 
 
If का मतलब होता है "Current Activated by Hyperpolarization" और इसको "Funny" इसलिए कहते हैं क्योंकि इनका व्यवहार बहुत ही खास और अलग तरह का होता है।
 
यह आयन चैनल सोडियम और पोटैशियम आयन को कोशिकाओं के अंदर और बाहर जाने देते हैं जिनकी वजह से SA नोड विद्युत तरंग (Electric Impulses) पैदा करता है।
 
इवाब्राडिन SA नोड में पाए जाने वाले इन "Funny" चैनल को रोकने का काम करती है। 
 
यह सोडियम आयन को इन कोशिकाओं में जाने से रोक देता है जिसकी वजह से SA नोड द्वारा पैदा किए जाने वाले इलेक्ट्रिक इंपल्स कम हो जाते हैं और ह्रदय की धड़कन कम हो जाती है।
 
इवाब्राडिन (Ivabradine 5 mg) ब्लड प्रेशर पर कोई प्रभाव नहीं डालती है। इसकी वजह से ब्लड प्रेशर कम या ज्यादा नहीं होता है।

इवाब्राडिन के साईड इफैक्ट - Side Effects of Ivabradine 5 mg Tablet in Hindi

चक्कर आना 

अनियंत्रित धड़कन होना

धुंधला दिखाई देना

रोशनी के चारों तरफ रंगीन घेरा या गोल घेरा दिखाई देना 

उल्टी जैसा महसूस होना

पेट में दिक्कत होना

पेट में दर्द होना

चेहरे पर सूजन होना

सांस लेने में दिक्कत होना

निगलने में दिक्कत होना
 

इवाब्राडिन लेने वाले मरीजों को क्या सावधानी बरतनी चाहिए

इवाब्राडिन (Ivabradine 5 mg) लेने वालों को चकोतरा, संतरा, नींबू और अंगूर का सेवन कम करना चाहिए

गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को बिना डॉक्टर की सलाह के इवाब्राडिन (Ivabradine 5 mg) नहीं लेना चाहिए क्योंकि यह गर्भ में पल रहे बच्चे को नुकसान पहुंचा सकती है

मुलेठी (Licorice) का सेवन नहीं करना चाहिए

शराब का सेवन नहीं करना चाहिए

खांसी जुकाम की दवाई या सिरप के साथ इवाब्राडिन नहीं लेना चाहिए
 
कोई भी आयुर्वेदिक, यूनानी, या चाइनीज दवाई इवाब्राडिन के साथ नहीं लेना चाहिए

इवाब्राडिन के साथ किसी भी दर्द निवारक दवा को लेने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें
 
सेंट जॉन वार्ट (St.John's Wort) नामक औषधि नहीं लेनी चाहिए
जिन मरीजों को लो ब्लड प्रेशर की समस्या हो उनको इवाब्राडिन (Ivabradine 5 mg) नहीं लेनी चाहिए

जिन मरीजों को गंभीर लिवर की बीमारी हो उनको भी इवाब्राडिन (Ivabradine 5 mg) नहीं लेनी चाहिए
 

इवाब्राडिन का अन्य दवाइयों से इंटरेक्शन

कुछ दवाईयां इवाब्राडिन (Ivabradine 5 mg) के प्रभाव को घटा या बढ़ा देती हैं इसलिए ऐसी दवाओं को बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं लेना चाहिए जैसे
 
Atazanavir, Clarithromycin, Cobicistat, Conivaptan, Darunavir, Elvitegravir, Cobicistat, Emtricitabine, Tenofovir DF, Fosamprenavir, Idelalisib, Imatinib, Indinavir, Isoniazid, Itraconazole, Ketoconazole, Levoketoconazole, Lopinavir, Nefazodone, Nelfinavir, Nicardipine, Nirmatrelvir/ritonavir, Posaconazole, Quinidine, Ritonavir, Saquinavir, Tipranavir, Voriconazole, Abametapir, Amiodarone, Aprepitant, Armodafinil, Bicalutamide, Bosentan, Carbamazepine, Ceritinib, Cimetidine, Clobazam, Crizotinib, Cyclosporine, Dabrafenib, Dexamethasone, Diltiazem, Doxycycline, Dronedarone, Efavirenz, Enzalutamide, Erythromycin base, Erythromycin ethylsuccinate, Erythromycin lactobionate, Erythromycin stearate, Eslicarbazepine acetate, Etravirine, Fexinidazole, Fluconazole, Fosaprepitant, Fosphenytoin, Grapefruit, Haloperidol, Iloperidone, Lapatinib, Lidocaine, Metronidazole, Mitotane, Nafcillin, Netupitant/palonosetron, Nevirapine, Oxcarbazepine, Pentobarbital, Phenobarbital, Phenytoin, Primidone, Rifabutin, Rifampin, Rifapentine, Schisandra, Sertraline, Siponimod, St John's Wort, Tetracycline, Ticagrelor, Verapamil, Voxelotor, Zileuton.
 
 

👇👇👇

Lav Tripathi

Lav Tripathi is the co-founder of Bretlyzer Healthcare & www.capejasmine.org He is a full-time blogger, trader, and Online marketing expert for the last 12 years. His passion for blogging and content marketing helps people to grow their businesses.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

फ़ॉलोअर