Metformin Tablet Uses in Hindi - मेटफॉर्मिन (Metformin) टाईप-2 डायबिटीज के मरीजों को ब्लड शुगर नियंत्रित करने के लिए दी जाती है।
मेटफॉर्मिन बिगुएनाइड्स (Biguanides) ग्रुप से संबंधित दवाई है।
मेटफॉर्मिन हमारे भोजन में पाए जाने ग्लूकोज और लिवर द्वारा बनाए जाने वाले ग्लूकोज की मात्रा को कम करती है।
मेटफॉर्मिन हमारे शरीर की इंसुलिन के प्रति रिस्पॉन्स को भी बढ़ाती है।
मेटफॉर्मिन उन मरीजों पर काम नहीं करती जो इंसुलिन पर निर्भर हैं या जिनको टाईप-1 डायबिटीज है।
मेटफॉर्मिन अधिकतर अन्य दवाओं के कॉम्बिनेशन में दी जाती है।
मेटफॉर्मिन लेने के साथ मरीज को अपनी डाइट और एक्सरसाइज का भी ध्यान रखना होता है।
मेटफॉर्मिन का उपयोग महिलाओं में होने वाली PCOS नामक बीमारी में भी किया जाता है।
मेटफॉर्मिन का उपयोग - Metformin Tablet Uses in Hindi
1) टाईप-2 डायबिटीज को नियंत्रित करने में
2) ब्लड शुगर को कम करने में
3) प्री डायबिटीज वाली स्थिति को नियंत्रित करने में
4) पॉली सिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) को ठीक करने में
5) गर्भावस्था के दौरान होने वाली डायबिटीज को नियंत्रित करने में
6) मेटाबोलिक सिंड्रोम को ठीक करने में
7) मेटफॉर्मिन का उपयोग कई बार कैंसर के इलाज में भी किया जाता है
मेटफॉर्मिन किस तरह काम करती है - Mode of Action of Metformin Tablet in Hindi
मेटफॉर्मिन टाईप 2 डायबिटीज के मरीजों को लिखी जाती है। मेटफॉर्मिन कई चरणों में काम करती है।
लिवर हमारे शरीर में एक एंजाइम ग्लूकोज 6 फोस्फाटेस की सहायता से ग्लूकोज बनाता है।
मेटफॉर्मिन ग्लूकोज 6 फोस्फाटेस को ब्लॉक कर देता है जिसकी वजह से लिवर ग्लूकोज नहीं बना पाता और हमारे शरीर में ग्लूकोज का स्तर नहीं बढ़ने पाता।
मेटफॉर्मिन आंतो द्वारा ग्लूकोज के अवशोषण को भी रोक देता है जिसकी वजह से ग्लूकोज हमारे खून में बढ़ने नहीं पाता और नियंत्रित रहता है।
मेटफॉर्मिन हमारे शरीर में AMPK नामक एंजाइम को एक्टिवेट कर देता है जिसके कारण कोशिकाएं ग्लूकोज का अवशोषण करने लगती हैं, फैटी एसिड्स का ऑक्सीडेशन होना शुरु हो जाता है और लिवर में ग्लूकोज का उत्पादन कम हो जाता है।
डायबिटीज में शरीर की कोशिकाओं में ग्लूकोज नहीं पहुंच पाता क्युकी इन्सुलिन बहुत कम होती है और कोशिकाएं इन्सुलिन के प्रति रेसिस्टेंट हो जाती हैं।
इंसुलिन की सहायता से ग्लूकोज हमारी कोशिकाओं के अंदर जा पाता है।
मेटफॉर्मिन हमारी कोशिकाओं की इंसुलिन के प्रति इस रेसिस्टेंट को कम कर देता है और ग्लूकोज हमारी कोशिकाओं के अंदर आसानी से पहुंच जाता है और ऊर्जा उत्पादन के लिए ग्लूकोज का इस्तेमाल हो पाता है।
मेटफॉर्मिन के साईड इफेक्ट्स - Side Effects of Metformin Tablet in Hindi
मेटफॉर्मिन वैसे तो काफी सुरक्षित दवाई मानी जाती है लेकिन कुछ लोगों में इसके साईड इफैक्ट्स देखने को मिल जाते हैं जैसे
1) डायरिया
2) भूख ना लगना
3) पेट में दर्द
4) पेट फूलना
5) विटामिन B-12 की कमी होना
6) एसिडिटी होना
7) खांसी
8) सांस तेज चलना
9) पेशाब करने में दिक्कत होना
10) नींद न आना
11) पीठ में दर्द होना
12) धुंधला दिखाई देना
13) उलझन होना
14) सिर दर्द होना
15) उल्टी जैसी महसूस होना या उल्टी होना
मेटफॉर्मिन लेते समय क्या सावधानी बरतें - Precaution While Taking Metformin Tablet in Hindi
अगर आपको किडनी की बीमारी है और आपका egfr रेट 30 से कम है तो आपको मेटफॉर्मिन नहीं लेनी चाहिए
अगर आपको डायबिटिक कीटो एसिडोसिस (Diabetic Ketoacidosis) है तो आपको मेटफॉर्मिन नहीं लेनी है
शराब के साथ मेटफॉर्मिन का सेवन ना करें अन्यथा आपकी ब्लड शुगर बहुत कम हो सकती है और आप कोमा में जा सकते हैं
अगर आप कोई सर्जरी करवाने जा रहे हैं तो उसके पहले भी मेटफॉर्मिन नहीं लेनी चाहिए क्योंकि ऐसा करने से लैक्टिक एसिडोसिस (Lactic Acidosis) होने की संभावना बढ़ जाती है
हृदय की गंभीर बीमारियों में, जैसे हार्ट फेल्योर, मेटफॉर्मिन बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं देना चाहिए अन्यथा स्तिथि और खराब हो सकती है।
मेटफॉर्मिन की डोज - Dosage of Metformin Tablet in Hindi
मेटफॉर्मिन की 500 mg या 850 mg की टेबलेट से शुरूआत की जाती है।
इसे खाने के तुरंत बाद खाना होता है।
डॉक्टर आपके शुगर लेवल को देखते हुए इसकी अधिकतम 2500 mg की डोज तक दे सकता है। इसे BD या TID भी दे सकते हैं।
मेटफॉर्मिन किन दवाईयों के साथ रिएक्ट करती है - Interaction of Metformin Tablet in Hindi
मेटफॉर्मिन को निम्न दवाईयों के साथ लेने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।
मेटफॉर्मिन को इन दवाओं के साथ लेने पर इसका प्रभाव घट या बढ़ सकता है जैसे
Acetrizoic Acid, Diatrizoate, Ethiodized Oil, Iobenzamic Acid, Iobitridol, Iocarmic Acid, Iocetamic Acid, Iodamide, Iodipamide, Iodixanol, Iodohippuric Acid, Iodopyracet, Iodoxamic Acid, Ioglicic Acid, Ioglycamic Acid, Iohexol, Iomeprol, Iopamidol, Iopanoic Acid, Iopentol, Iophendylate, Iopronic Acid, Ioseric Acid, Iosimide, Iotasul, Iothalamate, Iotrolan, Iotroxic Acid, Ioxaglate, Ioxitalamic Acid, Ipodate, Metrizamide, Metrizoic Acid, Tyropanoate Sodium.
क्या मेटफॉर्मिन गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को दे सकते हैं
मेटफॉर्मिन का गर्भवती महिलाओं पर कोई भी स्टडी उपलब्ध नहीं है इसलिए इसको गर्भवती महिलाओं को ना ही दे तो अच्छा है।
स्तनपान कराने वाली महिलाओं को मेटफॉर्मिन दे सकते हैं। यह ब्रेस्ट मिल्क में आता है लेकिन इसका शिशु पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता।
👇👇👇
Tags:
दवाई