टिकाग्रेलर दवा किस बीमारी में दी जाती है | Ticagrelor 90 mg Uses in Hindi

Ticagrelor Tablet Uses in Hindi - टिकाग्रेलर एक एंटी प्लेटलेट्स दवा है जो ब्लड क्लॉट बनने से रोकती है। 

यह हार्ट अटैक, एनजाइना और स्ट्रोक के मरीजों को दी जाती है। 

यह दवाई प्लेटलेट्स को आपस में चिपकने से रोकती है जिसकी वजह से खून जमने नहीं पाता और नसों में आसानी से बहता है।

 

Ticagrelor 90 mg Uses in Hindi

टिकाग्रेलर की डोज - Dosage of Ticagrelor 90 mg in Hindi

टिकाग्रेलर मुख्यता 90 mg सुबह और 90 mg शाम को दी जाती है। 
 
कुछ महीनों बाद डॉक्टर इसकी डोज कम करके 60 mg सुबह और 60 mg शाम को कर देते हैं। 
 
हार्ट अटैक की स्तिथि में या एनजाइना के गंभीर दर्द में पहली डोज 180 mg की दी जाती है और उसके बाद की डोज को 90 mg सुबह शाम कर दिया जाता है।
 

टिकाग्रेलर कैसे काम करती है - Mode of Action of Ticagrelor 90 mg in Hindi

प्लेटलेट्स हमारे खून को जमने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। 
 
जब भी कहीं चोट लगती है और खून की नसें डैमेज हो जाती हैं तो प्लेटलेट्स सक्रिय हो जाते हैं और चोट वाली जगह जाकर आपस में जुड़ने लगते हैं। 
 
इस वजह से खून जम जाता है और खून का बहना रुक जाता है। P2Y12 रिसेप्टर्स प्लेटलेट्स को सक्रिय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
 
टिकाग्रेलर P2Y12 रिसेप्टर्स को ब्लॉक कर देती है जिसकी वजह से यह P2Y12 प्लेटलेट्स को सक्रिय नहीं कर पाते और प्लेटलेट्स जुड़ते नहीं हैं तथा ब्लड क्लॉटिंग नहीं होती।
 
टिकाग्रेलर नसों को फैलाने का भी काम करती है जिसकी वजह से खून आसानी से हार्ट तक जाता और आता है और हार्ट पर लोड नहीं पड़ता।
 

टिकाग्रेलर के साईड इफैक्ट्स - Side Effects of Ticagrelor 90 mg in Hindi

उल्टी होना या उल्टी जैसा महसूस होना

चक्कर आना

यूरिक एसिड का बढ़ जाना

सांस लेने में दिक्कत होना

सिर दर्द होना

ब्लड प्रेशर कम हो जाना

क्रिएटिनिन का बढ़ जाना

कब्ज होना

चोट लगने पर खून बहना न रुकना
 

टिकाग्रेलर किसको नहीं लेनी चाहिए - Precaution While Taking Ticagrelor 90 mg in Hindi

अल्सर के मरीजों को टिकाग्रेलर नहीं लेना चाहिए

बवासीर या किसी अन्य खून बहने की बीमारी होने पर टिकाग्रेलर नहीं लेना चाहिए

किसी ऑपरेशन के 5 दिन पहले यह दवा रोक देनी चाहिए

दांत उखड़वाने से 3 दिन पहले यह दवा खाना बंद कर देना चाहिए

COPD या अस्थमा के मरीजों को टिकाग्रेलर नहीं देना चाहिए

गठिया के मरीजों को टिकाग्रेलर नहीं देनी चाहिए

लिवर के गंभीर मरीजों को टिकाग्रेलर नहीं देना चाहिए

गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को टिकाग्रेलर नहीं देना चाहिए
 

टिकाग्रेलर किन दवाईयों के साथ इंटरैक्ट करती है - Interaction of Ticagrelor 90 mg in Hindi

कुछ दवाईयां टिकाग्रेलर के असर को घटा या बढ़ा सकती हैं। 
 
ऐसी दवाईयों को लेने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें जैसे
 
low-dose aspirin, warfarin, rivaroxaban or apixaban
 
non-steroidal anti-inflammatory drugs (NSAIDs), जैसे ibuprofen
 
antidepressants called selective serotonin reuptake inhibitors (SSRIs), जैसे citalopram
 
Antibiotics जैसे clarithromycin and rifampicin
 
Medicines for epilepsy, जैसे phenytoin and carbamazepine
 
statins, जैसे simvastatin,
 
digoxin, for heart problems

टिकाग्रेलर को काम करने में कितना समय लगता है

टिकाग्रेलर 30 मिनट्स में अपना असर दिखाना शुरू कर देती है। इसको डॉक्टर लंबे समय के लिए लिखता है।
 

क्या टिकाग्रेलर लेने वाले मरीज शराब पी सकते हैं

हां, टिकाग्रेलर लेने वाले मरीज शराब का सेवन कर सकते हैं। 
 
यह काफी सुरक्षित होती है लेकिन अधिक शराब का सेवन नहीं करना चाहिए।

Lav Tripathi

Lav Tripathi is the co-founder of Bretlyzer Healthcare & www.capejasmine.org He is a full-time blogger, trader, and Online marketing expert for the last 12 years. His passion for blogging and content marketing helps people to grow their businesses.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

फ़ॉलोअर