Betahistine Tablet Uses in Hindi - बीटाहिस्टीन चक्कर को रोकने में दी जाने वाली दवाई है।
बीटाहिस्टीन एंटीहिस्टामाइन और एंटीवर्टिगो ड्रग है।
बीटाहिस्टीन (Betahistine) अंदरूनी कान में होने वाली एक बीमारी मेनियर्स डिसीज में दी जाती है।
मेनियर्स डिसीज में मरीज को चक्कर आया करते हैं तथा कान में सीटी बजना, सिर दर्द होना और बहरापन हो जाता है।
बीटाहिस्टीन (Betahistine) मेनियर्स डिसीज को रोकने का काम करती है।
बीटाहिस्टीन किस बीमारी को ठीक करने के लिए दी जाती है - Betahistine Tablet Uses in Hindi
मेनियर्स डिजीज
चक्कर आना
कान में सीटी बजना
बहरापन
उल्टी को रोकना
यह सर्वाइकल पेन के कारण आने वाले चक्कर में भी बहुत प्रभावी है।
बीटाहिस्टीन की डोज - Dosage of Betahistine Tablet in Hindi
बीटाहिस्टीन
8, 16, 24 और 48 mg में आती है।
इसकी शुरुआती डोज 8 mg TID यानी की दिन
में 3 बार दी जाती है।
बाद में बीमारी की गंभीरता के अनुसार इसकी डोज बढ़ा
कर 16 mg TID या 48 mg OD यानी की दिन में एक बार कर दी जाती है।
इसे खाना खाने के बाद ही लेना चाहिए।
बीटाहिस्टीन के साईड इफैक्ट्स - Side Effects of Betahistine Tablet in Hindi
सिर दर्द
पेट फूला हुआ लगना
पेट में समस्या होना
एसिडिटी होना
किसको बीटाहिस्टीन नहीं लेनी चाहिए
अस्थमा के मरीजों को
पेट में अल्सर वाले मरीजों को
एड्रेनल ट्यूमर वाले मरीजों को
पोरफिरिया (Porphyria) के मरीजों को
बीटाहिस्टीन कैसे काम करती है - Mode of Action of Betahistine Tablet in Hindi
बीटाहिस्टीन (Betahistine) H3 रिसेप्टर एंटागोनिस्ट दवाई होती है इसका मतलब यह हुआ कि बीटाहिस्टीन दिमाग और अंदरूनी कान में कुछ खास तरह के रिसेप्टर्स के ऊपर हिस्टामाइन को काम करने से रोक देती है या ब्लॉक कर देती है। जिसके कारण हिस्टामाइन का उत्पादन बढ़ जाता है और इस वजह से अंदरूनी कान में खून का प्रवाह बढ़ जाता है और अंदरूनी कान पर दबाव कम हो जाता है।
इस कारण मेनियर्स डिजीज के लक्षणों में आराम मिल जाता है।
बीटाहिस्टीन नसों को फैलाने (Vasodilator) का भी काम करती है।
जिस कारण अंदरूनी कान की नसों में ब्लड और ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ जाती है और अंदरूनी कान स्वस्थ रहता है।
यह वेस्टीबुलर सिस्टम को भी स्टेबलाइज रखता है जिसकी वजह से मेनियर्स डिजीज के लक्षणों में आराम मिलता है।
बीटाहिस्टीन (Betahistine) के परिणाम को पूरी तरह पाने के लिए मरीज को बीटाहिस्टीन के साथ साथ कुछ एक्सरसाइज भी करनी पड़ती हैं।
बीटाहिस्टीन किन दवाईयों के साथ इंटरेक्ट करती है - Interaction of Betahistine Tablet in Hindi
बीटाहिस्टीन (Betahistine) को कुछ दवाईयों के साथ नहीं लेना चाहिए अन्यथा इसका प्रभाव घट या बढ़ सकता है जैसेमोनोएमाइन इन्हिबिटर्स (Monoamine Inhibitors)
एंटासिड्स
प्रोटॉन पंप इन्हिबिटर
ब्लड प्रेशर मेडिसिन
नींद लाने वाली दवाईयां
शराब
दूसरी एंटीहिस्टामाइन
Tags:
दवाई