डेक्सोना टैबलेट और इंजेक्शन किस काम आता है | Dexona Tablet Uses in Hindi

Dexona Tablet Uses in Hindi - डेक्सोना एक कोर्टिको स्टेरॉइड (Corticosteroids) दवाई है जिसका उपयोग इन्फ्लेमेशन को कम करने, एलर्जी को ठीक करने और ऑटो इम्यून डिजीज में किया जाता है।
 
डेक्सोना (Dexona) टैबलेट में डेक्सामेथासोन (Dexamethasone) 0.5 mg होता है। 
 
डेक्सोना Zydus Cadila कम्पनी का प्रॉडक्ट है।
 
इसे खाली पेट भी लिया जा सकता है और कुछ खाने के बाद भी लिया जा सकता है।
 
Dexona Tablet Uses in Hindi

 

डेक्सोना का उपयोग किस बीमारी में किया जाता है - Dexona Tablet Uses in Hindi

एलर्जिक रिएक्शन में

आर्थराइटिस (Arthritis)

IBD

अस्थमा और COPD

खुजली या त्वचा संबंधी अन्य विकार

ल्युपस (Lupus)

नसों में इंफ्लेमेशन (Vasculitis)

इम्यून सिस्टम को कमजोर करने में (Immuno Suppression)

ऑटो इम्यून डिजीज में

अंग प्रत्यारोपण में

कैंसर के ट्रीटमेंट में

दिमाग में सूजन को कम करने के लिए

एडिशन डिजीज में (Addision's Disease)

क्यूशिंग सिंड्रोम में (Cushing's Syndrome)

थाइराइड ग्रन्थि में इंफ्लेमेशन को कम करने के लिए (Thyroiditis)

किडनी की बीमारियों में (Nephrotic Syndrome)
 

डेक्सोना की डोज - Dosage of Dexona Tablet in Hindi

डेक्सोना की (Dexona) डोज इस बात पर निर्भर करती है की यह आपको डेक्सोना किस बीमारी में दी जा रही है। 

एंटी इन्फ्लेमेटरी - अगर इंफ्लेमेशन कम करने को दी जा रही है तो इसकी डोज 0.5 mg प्रतिदिन से लेकर 9 mg प्रतिदिन तक हो सकती है। 

अस्थमा और COPD - अस्थमा और COPD के मरीजों को यह 0.25 mg से 6 mg प्रतिदिन तक दी जाती है।

ऑटो इम्यून डिजीज - ऑटो इम्यून डिजीज में यह 1 mg से लेकर 6 mg प्रतिदिन तक दी जाती है। 

दिमाग में सूजन - दिमाग में सूजन (Brain Edema) होने पर इसकी डोज 10 mg से 100 mg प्रतिदिन दी जाती है। 

त्वचा के रोगों में - त्वचा के रोगों में डेक्सोना की क्रीम को प्रभावित एरिया में दिन में 4 बार लगाया जाता है। 
 
त्वचा के रोगों में डेक्सोना की टैबलेट 0.5 mg से 9 mg तक प्रतिदिन दिया जाता है।
 
बच्चों में - बच्चों में डेक्सोना की डोज 0.03 mg/Kg से लेकर 0.3 mg/Kg तक बीमारी के अनुसार दी जाती है।

डेक्सोना की कोई फिक्स डोज नहीं होती है, इसकी डोज किस बीमारी में दी जा रही है उसपर निर्भर करता है। 
 
डेक्सोना की डोज को अचानक से बंद नहीं करना चाहिए इसको हमेशा धीरे धीरे करके डोज को कम करते हुए बंद करना चाहिए।

डेक्सोना के साईड इफैक्ट्स - Side Effects of Dexona Tablet in Hindi

शरीर या चेहरे में सूजन

वजन बढ़ना और भूख लगना

नींद ना आना

इन्फेक्शन होने की संभावना बढ़ जाना क्योंकि डेक्सोना इम्यून सिस्टम को कमजोर कर देता है

घाव जल्दी ना भरना

ब्लड शुगर का स्तर बढ़ जाना

ग्लूकोमा या मोतियाबिंद हो जाना

त्वचा की ऊपरी लेयर को कमजोर कर देना

एड्रेनल संबंधी विकार हो जाना

ओस्टियोपोरोसिस हो जाना

पेट में अल्सर होना

चिड़चिड़ापन होना

बच्चों में हाईट ना बढ़ना

मांशपेशियों का कमजोर हो जाना
 
डेक्सोना को बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं लेना चाहिए अन्यथा इसके गंभीर साईड इफैक्ट्स हो सकते हैं।

डेक्सोना कैसे काम करता है - Mode of Action of Dexona Tablet in Hindi

डेक्सोना (Dexona) में डेक्सामेथासोन (Dexamethasone) नामक कोर्टिकोस्टेरॉइड (Corticosteroid) होता है।  
 
यह एक प्रकार का ग्लूको कोर्टिकोस्टेरॉइड होता है। 
 
ग्लूको कोर्टिकोस्टेरॉइड एक तरह का हार्मोन होता है जो हमारी किडनी के ऊपर स्थित एड्रेनल ग्लैंड से निकलता है। 
 
इसके हमारे शरीर में बहुत से महत्त्वपूर्ण कार्य होते हैं।
 
इसमें स्ट्रॉन्ग एंटी इन्फ्लेमेटरी और इम्यूनों सप्रेसिव गुण होता है।
 
डेक्सोना हमारे शरीर के इंफ्लेमेटरी मार्कर जैसे प्रोस्टाग्लैंडिंस और लुकोट्राइंस (Leukotrienes) को ब्लॉक कर देता है। 
 
यह इम्यून सैल्स को प्रभावित जगह पर जाने से रोक देता है इस कारण इंफ्लेमेशन, सूजन, दर्द और लालिमा कम हो जाती है।
 
डेक्सोना एक इम्यूनो सप्रेसिव एजेंट की तरह भी काम करता है और यह हमारे इम्यून सैल्स जैसे B सैल्स और T सैल्स के कार्य को भी कम कर देता है। 
 
इस कारण हमें ऑटो इम्युन डिजीज में आराम मिल जाता है।
 
डेक्सोना हमारे शरीर में कुछ खास तरह के साइटोंकाइन्स जैसे IL 1, IL 6 और TNF Alpha जो की शरीर में इन्फ्लेमेशन पैदा करती हैं को भी ब्लॉक कर देता है। 
 
डेक्सोना कोशिकाओं की झिल्ली (Cell Membrane) की स्टेबिलिटी को बनाए रखता है इस वजह से इन्फ्लेमेटरी एजेंट कोशिकाओं से लीक होकर आस पास के सैल्स को प्रभावित नहीं कर पाते। 
 
डेक्सोना नसों को मजबूत बनाता है जिससे की नसों का फ्लूइड नसों से बाहर निकल कर अगर बगल की जगह में सूजन नहीं कर पाता है।

डेक्सोना किन दवाओं के साथ इंटरैक्ट करता है - Interaction of Dexona Tablet in Hindi

डेक्सोना (Dexona) कुछ दवाओं के साथ देने से इसका असर घट या बढ़ सकता है। 
 
इसलिए जब भी निम्न लिखित दवाएं मरीज को दें तो डॉक्टर की सलाह अवश्य लें 

Anticoagulants (Blood Thinners)

NSAID (Pain Killer)

Diabetic Medicines

Vaccines

Antifungal Medicine

HIV Medicine

Immuno suppressants
 

डेक्सोना किसको नहीं लेना चाहिए - Precaution While Taking Dexona Tablet in Hindi

वैक्सिनेशन के 7 दिन आगे पीछे डेक्सोना नहीं लेनी चाहिए

अगर आपके कोई इन्फेक्शन हो या शरीर में कोई घाव हो तो डेक्सोना (Dexona) नहीं लेना चाहिए

अगर आपको Dexamethasone से एलर्जी हो
 
अगर आपके पेट में अल्सर हो तो आपको डेक्सोना नहीं लेना चाहिए

किसी भी फंगल इन्फेक्शन में डेक्सोना नहीं लेना चाहिए यह फंगल इन्फेक्शन में कॉन्ट्राइंडिकेटेड (Contraindicated) है

आंख में किसी भी समस्या के होने पर डेक्सोना टेबलेट नहीं लेना चाहिए

टीबी के मरीजों को किसी भी तरह से डेक्सोना का सेवन नहीं करना चाहिए

गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को बिना डॉक्टर की सलाह के डेक्सोना (Dexona) टैबलेट नहीं लेनी चाहिए

एचआईवी के मरीजों को भी डेक्सोना टेबलेट बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं लेना चाहिए

अगर आपको कोई भी वायरल इन्फेक्शन है तो आपको डेक्सोना टैबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए
 
अगर आपको एड्रेनल डेफिशिएंसी (Addison's disease) का रोग है तो आपको डेक्सोना टैबलेट नहीं लेनी है

डायबिटीज के मरीजों को डेक्सोना नहीं लेना चाहिए क्योंकि यह शरीर में ब्लड शुगर का स्तर बढ़ा देती है
 
बढ़ते बच्चों को डेक्सोना टेबलेट नहीं देनी चाहिए अन्यथा बच्चों की हाईट रुक सकती है

अगर आपको कोई भी एंटी डिप्रेसेंट (Antidepressants) दवाई चल रही हो तो बिना डॉक्टर की सलाह के डेक्सोना टैबलेट ना लें

Lav Tripathi

Lav Tripathi is the co-founder of Bretlyzer Healthcare & www.capejasmine.org He is a full-time blogger, trader, and Online marketing expert for the last 12 years. His passion for blogging and content marketing helps people to grow their businesses.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

फ़ॉलोअर