डिल्टिएज़ेम टेबलेट उपयोग, साइड इफेक्ट, डोज़, सावधानियां और काम करने का तरीका | Diltiazem Tablet Uses in Hindi

Diltiazem Tablet Uses in Hindi - डिल्टिएज़ेम कैल्शियम चैनल ब्लॉकर दवाई है जो हाई ब्लड प्रेशर, एंजाइना का दर्द, हृदय की अनियमित धड़कन को नियंत्रित करने और रेनॉयड्स सिंड्रोम (Raynaud's Syndrome) को ठीक करने के लिए दी जाती है।

डिल्टिएज़ेम (Diltiazem) हमारी खून की नसों को रिलैक्स करके चौड़ा कर देती है जिसके कारण ब्लड प्रेशर कम हो जाता है और हृदय को ब्लड की सप्लाई आसानी से होने लगती है।

डिल्टिएज़ेम (Diltiazem) क्रीम और लोशन के रूप में भी उपलब्ध है क्योंकि इसका इस्तेमाल गुदा द्वार में होने वाले फिशर (Anal Fissure) में भी किया जाता है।

Diltiazem Tablet Uses in Hindi

डिल्टिएज़ेम की डोज - Dosage of Diltiazem Tablet in Hindi

डिल्टिएज़ेम (Diltiazem) को बीमारी के अनुसार दिया जाता है जैसे

हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को 60 mg से लेकर 180 mg तक की डोज दी जाती है। 

एक दिन में अधिकतम 360 mg की डोज दी जा सकती है। 

डिल्टिएज़ेम (Diltiazem) की डोज दिन में एक बार या 2 से 3 बार बराबर भागों में दी जाती है।

एंजाइना के मरीजों को 60 mg दिन में 3 बार या 90 mg दिन में दो बार दी जाती है।

हृदय की अनियमित धड़कन के मरीजों को यह 90 mg दिन में एक बार या दो बार दी जाती है।

डिल्टिएज़ेम (Diltiazem) को खाली पेट भी ले सकते हैं और कुछ खाने के बाद भी ले सकते हैं।

डिल्टिएज़ेम (Diltiazem) की इमीडिएट रिलीज टेबलेट सुबह खाने के 1 घण्टे पहले ली जाती है और इसकी सस्टेन रिलीज टेबलेट कभी भी ले सकते हैं।

 

डिल्टिएज़ेम के साईड इफैक्ट्स - Side Effects of Diltiazem Tablet in Hindi

चक्कर आना

चेहरा भारी लगना

सिर दर्द होना

कमजोरी आना

हृदय की धड़कन कम हो जाना

उल्टी होना

कब्ज़ होना

डायरिया होना

खांसी होना

नाक भरी भरी लगना

इसके कुछ गंभीर साईड इफैक्ट्स भी होते हैं जिनके दिखने पर डॉक्टर से सलाह अवश्य लें जैसे

शरीर में सूजन आ जाना

बेहोश हो जाना

अत्यधिक थकान लगना

पेट के ऊपरी भाग में दर्द होना

बुखार हो जाना

सीने में दर्द होना

आंख और त्वचा का पीला होना

सांस लेने में दिक्कत होना

 

डिल्टिएज़ेम कैसे काम करती है - Mode of Action of Diltiazem Tablet in Hindi

डिल्टिएज़ेम (Diltiazem) एक कैल्शियम चैनल ब्लॉकर दवाई है। 

कैल्शियम के कारण ही हमारे हार्ट की नसों में पाए जाने वाली कोशिकाएं सिकुड़ती हैं। 

जब कैल्शियम आयन कोशिकाओं में जाता है तो वह कोशिकाओं को उत्तेजित कर देता है जिसकी वजह से नसें सिकुड़ जाती हैं। 

डिल्टिएज़ेम (Diltiazem) इन कैल्शियम आयन को कोशिकाओं में प्रवेश करने से रोकता है। 

जिस वजह से नसें रिलैक्स होकर फैल जाती हैं और हृदय में आसानी से ब्लड जाने लगता है और हृदय पर लोड कम हो जाता है। 

डिल्टिएज़ेम (Diltiazem) AV नोड के माध्यम से आने वाली इलेक्ट्रिक सिग्नल को भी नियंत्रित करता है जिस कारण हृदय की अनियमित धड़कन में आराम मिलता है। 

यह एट्रियल फिब्रीलेशन (Atrial Fibrillation) और एट्रियल फ्लटर (Atrial Flutter) जैसे हृदय की धड़कन से संबंधित विकारों को नियंत्रित करता है।

डिल्टिएज़ेम (Diltiazem) दो घण्टे के अंदर अपना असर दिखाना शुरु कर देती है।

 

क्या डिल्टिएज़ेम गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को दे सकते हैं

नहीं, डिल्टिएज़ेम (Diltiazem) कैटेगरी C की ड्रग है और इसको गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को नहीं दिया जाता है।

 

डिल्टिएज़ेम किसको नहीं लेना चाहिए - Who Should not Take Diltiazem Tablet in Hindi

लो ब्लड प्रेशर के मरीजों को

हृदय के सेकंड और थर्ड डिग्री AV ब्लॉक वाले मरीजों को

हाल में ही आए हुए हार्ट अटैक के मरीजों को

लिवर और किडनी के गंभीर मरीजों को

डिल्टिएज़ेम (Diltiazem) से एलर्जी वाले मरीजों को

वोल्फ पार्किसन सिंड्रोम वाले मरीजों को

 

डिल्टिएज़ेम किन दवाओं के साथ इंटरेक्ट करती है - Interaction of Diltiazem Tablet in Hindi

डिल्टिएज़ेम (Diltiazem) कुछ दवाओं के साथ बिल्कुल भी नहीं देना चाहिए जैसे

Dantrolene, Flibanserin, Lomitapide, Lonafarnib, Pimozide

डिल्टिएज़ेम (Diltiazem) को निम्न दवाओं के साथ देने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें क्योंकि निम्न दवाएं डिल्टिएज़ेम (Diltiazem) के असर को घटा या बढ़ा सकती है जैसे

Amlodipine, Apalutamide, Aprepitant, Atenolol, Avapritinib, Betaxolol, Bisoprolol, Bosutinib, Budesonide, Ceritinib, Clonidine, Cobimetinib, Colchicine, Copanlisib, Dihydroergotamine, Dihydroergotamine intranasal, Dronedarone, Elacestrant, Eletriptan, Eliglustat, Encorafenib, Entrectinib, Enzalutamide, Eplerenone, Erdafitinib, Erythromycin base, Erythromycin ethylsuccinate, Erythromycin lactobionate, Erythromycin stearate, Esmolol, Fexinidazole, Fosaprepitant, Ibrutinib, Idelalisib, Indinavir, Infigratinib, Ivabradine, Ivosidenib, Lasmiditan, Lemborexant, Levobunolol, Lofexidine, Lopinavir, Lorlatinib, Lovastatin, Lurbinectedin, Mavacamten, Metoprolol, Midazolam intranasal, Midostaurin, Mobocertinib, Nadolol, Naloxegol, Nebivolol, Neratinib, Olaparib, Omaveloxolone, Pacritinib, Pemigatinib, Pexidartinib, Ponesimod, Primidone, Propafenone, Propranolol, Rifampin, Selumetinib, Simvastatin, Siponimod, Sonidegib, Sotalol, Sotorasib, St John's Wort, Tazemetostat, Tepotinib, Timolol, Tolvaptan, Tucatinib, Venetoclax, Vilazodone and Voxelotor 


👇👇👇

रोज कोल्ड ड्रिंक्स पीने से आपके शरीर में क्या प्रभाव पड़ेगा

Lav Tripathi

Lav Tripathi is the co-founder of Bretlyzer Healthcare & www.capejasmine.org He is a full-time blogger, trader, and Online marketing expert for the last 12 years. His passion for blogging and content marketing helps people to grow their businesses.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

फ़ॉलोअर