फोलिक एसिड की टेबलेट क्या काम करती है | Folic Acid Tablet Uses in Hindi

Folic Acid Tablet Uses in Hindi - फॉलिक एसिड टैबलेट हमारे शरीर में विटामिन-B9 (Folate) की कमी होने पर दिया जाता है। 
 
इसकी कमी होने पर खून की कमी (Anemia), गर्भवती महिलाओं में गर्भ गिरने का खतरा  और शरीर के कोशिकाओं की वृध्दि रुक जाती है।
 
फॉलिक एसिड की टैबलेट आप कभी भी ले सकते हैं लेकिन इसको लेने का सही समय सुबह के नाश्ते के बाद है।
 
Folic Acid Tablet Uses in Hindi

 

फोलिक एसिड शरीर में क्या काम करता है - Folic Acid Tablet Uses in Hindi

रेड ब्लड सेल्स बनाने में सहायता करता है (एनीमिया रोकता है)

DNA को डैमेज होने से रोकता है

कोशिकाओं की वृध्दि के लिए जरूरी होता है

गर्भ में पल रहे बच्चों की रीढ़ की हड्डी और स्पाइन को बनाने में बहुत जरूरी होता है

गर्भ में पल रहे बच्चे को गर्भ सम्बन्धी विकारों से बचाता है

गर्भ में पल रहे बच्चों की वृद्धि के लिए बहुत जरूरी होता है

डिप्रेशन रोकता है

गर्भ में पल रहे बच्चे के दिमाग का विकास करता है
 
रूमेटॉयड आर्थराइटिस को रोकता है

शरीर में होमोसिस्टीन (Homocysteine) का स्तर कम करके हृदय संबंधित समस्याओं को रोकता है
 
मेथोट्रेक्सेट (Methotrexate) नामक दवाई की टॉक्सीसिटी (Toxicity) को कम करता है

सफेद त्वचा (Vitiligo) के लक्षणों को कम करने में सहायता करता है

यहां एक चीज ध्यान देने की जरूरत है की फॉलिक एसिड आयरन की कमी से होने वाले एनीमिया में उतना प्रभावी नहीं होता है जितना विटामिन-B9 (Folate) की कमी से होने वाले एनीमिया में प्रभावी है।
 

एक दिन में कितना फॉलिक एसिड लेना चाहिए - Dosage of Folic Acid Tablet in Hindi

फॉलिक एसिड की एक दिन में निर्धारित डोज 400 mcg है। 
 
लेकिन गर्भावस्था में यह डोज बढ़कर 400 mcg से 800 mcg तक हो जाती है। 
 
स्तनपान कराने वाली महिलाओं को 500 mcg फॉलिक एसिड की जरूरत होती है।
 
9 साल से 18 साल तक के बच्चों में 300 mcg से 400 mcg तक की डोज चाहिए होती है।
 

फॉलिक एसिड किसको नहीं लेना चाहिए - Who Should not Take Folic Acid Tablet in Hindi

अगर आपको कुछ विशेष तरह की मेडीकल कंडीशन है तो आपको फॉलिक एसिड की गोली लेने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए जैसे

विटामिन B 12 की कमी से होने वाला एनीमिया होने पर फॉलिक एसिड नहीं लेना चाहिए या डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए

कैंसर होने पर

डायलिसिस के मरीज को

हार्ट में स्टेंट वाले मरीजों को

दौरे पड़ने वाले मरीजों को

टाईप 2 डायबिटीज के मरीजों को

रूमेटॉयड आर्थराइटिस के मरीजों को

ल्युपस के मरीजों को

IBD के मरीजों को

सेलियक डिजीज (Celiac) के मरीजों को

शराब के सेवन करने वाले को फॉलिक एसिड टेबलेट नहीं लेनी चाहिए
 

कौन सी दवाईयां फॉलिक एसिड के साथ इंटरैक्ट करती हैं - Interaction of Folic Acid Tablet in Hindi

कुछ दवाईयां फॉलिक एसिड के साईड इफैक्ट्स को बढ़ा देती हैं इसलिए ऐसी किसी दवाई को लेने  से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लें जैसे

Chloramphenicol, Cholestyramine, Seizures Medicines, Methotrexate, Nitrofurantoin, Pyrimethamine, Fosphenytoin, Phenobarbital, Phenytoin, Primidone
 

फॉलिक एसिड टैबलेट के साईड इफेक्ट्स - Side Effects of Folic Acid Tablet in Hindi

सांस लेने में दिक्कत

हाथ पैर का सुन्न होना

मुंह का स्वाद बदल जाना

गैस बनना

पेट खराब होना

भूख ना लगना

उल्टी जैसा महसूस होना

थकान लगना

भ्रमित होना

शरीर में खुजली होना

चिड़चिड़ाहट रहना

नींद ना आना

पेट फूला हुआ रहना

किस तरह के भोजन में फॉलिक एसिड पाया जाता है - Source of Folic Acid Tablet in Hindi

पालक, गोभी, एवोकाडो, रसीले फल, अंडा, सतावर (Asparagus), दालें, पत्ता गोभी, अंकुरित दालें, हरी मटर, राजमा, मूंगफली, पपीता, केला, खरबूजा, हरी पत्तेदार सब्जियां और ड्राई फ्रूट्स जैसे बादाम, काजू, अखरोट, किशमिश ईत्यादि।

Lav Tripathi

Lav Tripathi is the co-founder of Bretlyzer Healthcare & www.capejasmine.org He is a full-time blogger, trader, and Online marketing expert for the last 12 years. His passion for blogging and content marketing helps people to grow their businesses.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

फ़ॉलोअर