Glimepiride Tablet Uses in Hindi - ग्लिमेपिराइड हाई ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए लिखी जाने वाली दवा है।
यह सल्फोनील्यूरियस (Sulfonylureas) ग्रुप से संबंधित दवाई है जो टाईप 2 डायबिटीज वाले मरीजों को लिखी जाती है।
ग्लिमेपिराइड पैंक्रियाज (Glimepiride) से इन्सुलिन निकलने की दर को बढ़ाने का काम करती है।
इसके पूरी तरह असर दिखाने के लिए डाइट और एक्सरसाइज पर भी ध्यान देना होता है।
ग्लिमेपिराइड की डोज - Dosage of Glimepiride Tablet in Hindi
ग्लिमेपिराइड (Glimepiride) की शुरुआती डोज 1 mg से 2 mg दिन में एक बार तक होती है।
बाद में डॉक्टर आपकी ब्लड शुगर की रिर्पोट देखने के बाद इसे 4 mg या 8 mg दिन में एक बार भी कर सकता है।
इसकी अधिकतम डोज एक दिन में 8 mg होती है।
इसे ब्रेकफास्ट के तुरंत बाद खाना चाहिए या दिन में पहले नाश्ते के बाद लेना चाहिए।
ग्लिमेपिराइड किस तरह काम करता है - Mode of Action of Glimepiride Tablet in Hindi
ग्लिमेपिराइड (Glimepiride) का मुख्य काम होता है पैंक्रियाज में पाए जाने वाले बीटा सैल्स को को उत्तेजित करके इन्सुलिन बनाने के लिए प्रेरित करना।
यह बीटा सैल्स ही पैंक्रियाज में इन्सुलिन बनाने और निकालने की प्रक्रिया करते हैं।
ग्लिमेपिराइड (Glimepiride) बीटा सेल्स के ATP सेंसिटिव पोटेशियम चैनल (KATP) से जुड़ जाते हैं।
ग्लिमेपिराइड के KATP चैनल से जुड़ने पर यह चैनल बंद हो जाता है और बीटा सैल्स में कैल्शियम आयन प्रवेश करने लगते हैं।
बीटा सैल्स के अंदर कैल्शियम आयन बढ़ने से बीटा सैल्स ब्लड में इन्सुलिन बढ़ाने का सिग्नल देते हैं।
ग्लिमेपिराइड (Glimepiride) इसके साथ ही शरीर की कोशिकाओं में इन्सुलिन के प्रति सेंसिटिविटी बढ़ा देते हैं।
जिसके कारण हमारी कोशिकाएं ब्लड से इन्सुलिन का अच्छा अवशोषण कर लेती हैं।
ग्लिमेपिराइड किन दवाओं के साथ इंटरेक्ट करती है - Interaction of Glimepiride Tablet in Hindi
ग्लिमेपिराइड (Glimepiride) कुछ दवाओं के साथ नहीं लेना चाहिए अन्यथा इसके साईड इफैक्ट्स की संभावना बढ़ जाती है जैसे
Aspirin, Bexagliflozin, Capecitabine, Chloroquine, Ciprofloxacin, Delafloxacin, Desmopressin, Disopyramide, Dulaglutide, Enoxacin, Entacapone, Gatifloxacin, Gemifloxacin, Grepafloxacin, Hydroxychloroquine, Isoniazid, Lanreotide, Levofloxacin, Lixisenatide, Lomefloxacin, Methotrexate, Metreleptin, Miconazole, Moxifloxacin, Norfloxacin, Octreotide, Ofloxacin, Pasireotide, Phenobarbital, Pioglitazone, Porfimer, Primidone, Semaglutide, Sitagliptin, Sotagliflozin, Sparfloxacin, Sparsentan, Thioctic Acid, Trovafloxacin, Voriconazole.
ग्लिमेपिराइड के साईड इफैक्ट्स - Side Effects of Glimepiride Tablet in Hindi
पेट दर्द होना
पेट गड़बड़ होना
उल्टी होना या उल्टी जैसा महसूस होना
गला बैठना
अचानक से वजन बढ़ना
ब्लड शुगर बहुत कम हो जाना
ह्रदय की धड़कन बढ़ जाना
धुंधला दिखाई देना
चक्कर आना
सांस लेने में दिक्कत होना
अत्यधिक पसीना आना
सिर दर्द
नींद न आना
डरावने सपने आना या नींद में चिल्लाना
गाढ़ी और डार्क रंग की यूरीन होना
साईड इफैक्ट्स हर व्यक्ति में अलग अलग तरह से होता है। कई बार मरीजों को कुछ अलग तरह के भी साईड इफैक्ट्स हो सकते हैं जो ऊपर नहीं लिखे हैं।
Tags:
दवाई