Levolin Syrup Uses in Hindi - लिवोलिन सिरप एक ब्रोंकोडायलेटर (Bronchodilator) होता है जो सांस लेने के रास्ते को रिलैक्स करता है और फैला देता है।
इस वजह से सांस आसानी से आने लगती है तथा मरीज को सीने में जकड़न, सांस फूलना, खांसी आना, सांस लेते वक्त आवाज आना जैसी समस्या से आराम मिल जाता है।
लिवोलिन अधिकतर अस्थमा और COPD के मरीज को लिखी जाती है।
लेकिन कई बार डॉक्टर इसे लक्षणों के आधार पर भी इसे लिख देते हैं।
लिवोलिन में लेवोसलबूटामाल 1 mg/ 5ml (Levosalbutamol) नामक दवाई होती है।
लिवोलिन (Levolin Syrup) सिप्ला कम्पनी का प्रॉडक्ट है।
लिवोलिन सिरप की डोज - Dosage of Levolin Syrup in Hindi
लिवोलिन सिरप (Levolin Syrup) को 1 mg सुबह, 1 mg दोपहर और 1 mg शाम को देना चाहिए।
6 महीने से 12 साल तक के बच्चों में यह 0.15 mg/kg के अनुसार देनी चाहिए।
डॉक्टर लिवोलिन सिरप (Levolin Syrup) की डोज लक्षणों के अनुसार ही देख कर देता है।
लिवोलिन सिरप कैसे काम करती है - Mode of Action of Levolin Syrup in Hindi
लिवोलिन
सिरप (Levolin Syrup) में लिवोसलबूटामाल (Levosalbutamol) होता है जो की ब्रॉन्कोडायलेटर
(Bronchodilator) होता है और यह कई तरह से काम करता है।
लिवोसलबूटामाल
हमारे फेफड़ों में और सांस लेने के रास्ते में पाई जाने वाली स्मूद मसल्स
पर पाए जाने वाले रिसेप्टर्स पर काम करता है।
यह रिसेप्टर्स बीटा 2
एंड्रेनर्जिक रिसेप्टर्स होते हैं। लिवोसलबूटामाल 2 एंड्रेनर्जिक
रिसेप्टर्स एगोनिस्ट की तरह काम करती है।
इस वजह से स्मूद मसल्स रिलैक्स
होकर फैल जाती हैं और आसानी से सांस आने जाने लगती है।
स्मूथ
मसल्स के फैलने से फेफड़ों में जमा हुआ म्यूकस यानि की बलगम भी आसानी से
निकल जाता है।
इस तरह लेवोलीन सिरप (Levolin Syrup) अस्थमा और COPD के लक्षणों में आराम
दिलाता है।
लिवोलिन के साईड इफैक्ट्स - Side Effects of Levolin Syrup in Hindi
हाथ पैर कांपना
सिर दर्द होना
हृदय की धड़कन बढ़ जाना
मांशपेशियों में ऐंठन होना
नींद आना
सीने में जलन होना
उल्टी जैसा लगना
पेट में दर्द होना
डायरिया होना
लिवोलिन (Levolin Syrup) के साईड इफैक्ट्स बहुत ही कम मरीजों में देखने को मिलते हैं।
लिवोलिन सिरप किसको नहीं लेना चाहिए - Who Should not Take Levolin Syrup in Hindi
जिन मरीजों को Levosalbutamol से एलर्जी हो उनको लिवोलिन सिरप नहीं लेना चाहिए
जिन मरीजों को हृदय की अनियमित धड़कन की समस्या हो उनको लिवोलिन सिरप (Levolin Syrup) नहीं लेना चाहिए
जिन मरीजों को हाइपरथाइरॉयडिज्म की समस्या हो उनको भी लिवोलिन सिरप (Levolin Syrup) बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं लेना चाहिए
जिनको झटके या दौरे आने की समस्या हो उनको लिवोलिन सिरप नहीं लेना चाहिए
डायबिटीज के मरीज, गर्भवती महिलाएं और डिप्रेशन के मरीजों को लिवोलिन सिरप (Levolin Syrup) लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरुर लेनी चाहिए
लिवोलिन सिरप किन दवाओं के साथ इंटरेक्ट करती हैं - Interaction of Levolin Syrup in Hindi
कुछ दवाईयां लिवोलिन सिरप (Levolin Syrup) के प्रभाव को घटा या बढ़ा देती हैं इसलिए लिवोलिन सिरप को इन दवाओं के साथ लेने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें जैसे
बीटा ब्लॉकर्स (बीपी कम करने की दवाई)
डायरेटिकस (मूत्र वर्धक दवाई)
एंटी डिप्रेसेंट (Anti depressants)
हृदय की धड़कन को नियंत्रित करने की दवाई
थिओफैलिन (Theophylline)
MAO इन्हिबिटर्स (तनाव और डिप्रेशन की दवाई)
Tags:
दवाई