Montelukast Tablet Uses in Hindi - मोंटेलुकास्ट एक ल्यूकोट्राइन रिसेप्टर एंटागोनिस्ट (Leukotriene Receptor Antagonist) दवाई है।
मोंटेलुकास्ट (Montelukast) का इस्तेमाल अस्थमा, एलर्जिक राइनाइटिस, अर्टिकेरिया (Urticaria) और ब्रोंकोस्पास्म (Bronchospasm) में किया जाता है।
मोंटेलुकास्ट (Montelukast) एक एंटी इन्फ्लेमेटरी की तरह भी काम करती है।
मोंटेलुकास्ट की डोज - Dosage of Montelukast Tablet in Hindi
मोंटेलुकास्ट (Montelukast) 10 mg की डोज 15 साल से ऊपर उम्र वाले लोगों को एक बार (OD) दी जाती है।
मोंटेलुकास्ट (Montelukast) को रात में दिया जाता है क्योंकि इसको लेने के बाद कई मरीजों को नींद आने लगती है।
6 से 14 साल तक के उम्र वाले बच्चों को 5 mg एक बार (OD) डोज दी जाती है।
2 से 4 साल तक के बच्चों में यह 4 mg तक दी जाती है।
मोंटेलुकास्ट कैसे काम करती है - Mode of Action of Montelukast Tablet in Hindi
जब भी हमारे शरीर में कोई एलर्जी या इंफ्लेमेशन होता है तो हमारा शरीर उससे लड़ने के लिए एक एंजाइम बनाता है जिसे ल्यूकोट्राइन बोलते हैं।
यह ल्यूकोट्राइन एलर्जी
का सामना करने के लिए इंफ्लेमेशन करता है, सांस लेने के रास्ते को संकरा कर
देता है ताकि कोई भी विषैले तत्व फेफड़ों में ना जा सकें, बलगम बनाने लगता
है जिससे हानिकारक पदार्थ इसके साथ बाहर निकल सकें।
मोंटेलुकास्ट इन
ल्यूकोट्राइन को ब्लॉक कर देता है जिसकी वजह से हमें इन लक्षणों में राहत
मिल जाती है।
इसीलिए मोंटेलुकास्ट को ल्यूकोट्राइन रिसेप्टर
एंटागोनिस्ट (Leukotriene Receptor Antagonist) कहते हैं।
मोंटेलुकास्ट किसको नहीं लेनी चाहिए - Who Should not Take Montelukast Tablet in Hindi
2 साल से कम उम्र के बच्चों को मोंटेलुकास्ट (Montelukast) नहीं देना चाहिए
लिवर के गंभीर मरीजों को मोंटेलुकास्ट नहीं लेना चाहिए
अस्थमा के मरीजों को मोंटेलुकास्ट दिया जाता है लेकिन जो एक्यूट अस्थमा के मरीज होते हैं उनको मोंटेलुकास्ट नहीं देना चाहिए
डिप्रेशन के मरीज और ऐसे मरीज जिनको आत्महत्या के विचार आते हों उनको मोंटेलुकास्ट नहीं देना चाहिए
गर्भवति महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को बिना डॉक्टर की सलाह के मोंटेलुकास्ट (Montelukast) नहीं लेना चाहिए
मोंटेलुकास्ट के साईड इफैक्ट्स - Side Effects of Montelukast Tablet in Hindi
सिर दर्द
डायरिया
पेट में दर्द
सांस लेने में दिक्कत होना
डरावने सपने आना
बुखार आना
चक्कर आना
उल्टी जैसा महसूस होना
आत्महत्या के विचार आना
डिप्रेशन होना
घबराहट होना
नींद में चलना
कांपना
भ्रमित रहना
मोंटेलुकास्ट किन दवाओं के साथ नहीं लेना चाहिए - Drug Interaction of Montelukast Tablet in Hindi
मोंटेलुकास्ट
(Montelukast) कुछ दवाओं के साथ लेने पर इसके साईड इफैक्ट्स होने की संभावना बढ़ जाती
है। कुछ दवाएं मोंटेलुकास्ट के प्रभाव को घटा या बढ़ा सकती हैं जैसे
Phenobarbital, Rifampin, NSAID, Carbamazepine, Phenytoin, Blood Thinners, Clopidogrel, Gemfibrozil, Cetirizine, Alprazolam, Vitamin C, Vitamin D,
Vitamin B 12, Budesonide, Esomeprazole, Metoprolol, Pregabalin, Omega 3
Fatty acids
मोंटेलुकास्ट को काम करने में कितना समय लगता है
मोंटेलुकास्ट (Montelukast) 2 घण्टे के अंदर अपना असर दिखाना शुरू कर देती है।
अस्थमा के मरीजों में इसका असर दिखने में 3 दिन से 7 दिन तक लग सकते हैं।
Tags:
दवाई