Ondansetron Tablet Uses in Hindi - ओन्डेनसेट्रॉन उल्टी को रोकने के लिए दी जाने वाली दवाई है।
यह एक एंटी एमेटिक (Anti-emetics) दवाई है और इसे सेरोटोनिन 5-HT3 रिसेप्टर एंटागोनिस्ट भी कहते हैं।
ओन्डेनसेट्रॉन (Ondansetron Tablet) सेरोटोनिन को दिमाग से और आंतो से निकलने से रोक देती है जिसकी वजह से उल्टी आना रुक जाती है।
यह टेबलेट, सिरप और आईवी फ्लूइड के रूप में उपलब्ध है।
ओन्डेनसेट्रॉन की डोज - Dosage of Ondansetron Tablet in Hindi
ओन्डेनसेट्रॉन
(Ondansetron Tablet) को उल्टी रोकने के लिए 8 mg सुबह और 8 mg शाम को दिया जाता है।
इसे मरीज
की स्तिथि के अनुसार कभी भी दिया जा सकता है।
कीमोथेरेपी के मरीजों को
कीमोथेरेपी शुरु होने के 30 मिनिट्स पहले
ओन्डेनसेट्रॉन (Ondansetron Tablet) की 8 mg की डोज दी जाती है और फिर चार घण्टे और आठ घंटे बाद 8 mg की डोज दी जाती है।
एक दिन में अधिकतम 24 mg की डोज दे सकते हैं।
4 साल से 11 साल तक के बच्चों में 4 mg सुबह और 4 mg शाम को ओंडेनसेट्रोन दी जाती है।
40 किलो ग्राम से कम वजन वाले बच्चों में 0.15 mg/kg दवाई पूरे दिन में दी जाती है।
ओन्डेनसेट्रॉन कैसे काम करता है - Mode of Action of Ondansetron Tablet in Hindi
सेरोटोनिन
एक न्यूरो ट्रांसमीटर होता है जो हमारे शरीर के कई सारे प्रॉसेस जैसे मूड,
भूख, उल्टी ईत्यादि को नियंत्रित करने का काम करता है।
हमारे दिमाग में और
आंतो में एक CTZ जोन होता है जिसे केमोरिसेप्टर ट्रिगर जोन कहते हैं।
यह
हमारे शरीर में किसी भी गड़बड़ होने पर या विषेले पदार्थ जाने पर संकेत
भेजता है और हमें उल्टी आने लगती है।
सेरोटोनिन एंजाइम रिसेप्टर्स के माध्यम से कोशिकाओं में जाता है।
ओन्डेनसेट्रॉन इन रिसेप्टर्स को ब्लॉक कर देती है जिसकी वजह से सेरोटोनिन
अपना काम नहीं कर पाती और हमें उल्टी आना बंद हो जाती है।
ओन्डेनसेट्रॉन (Ondansetron Tablet) एक
खास तरह के रिसेप्टर्स जिसे सेरोटोनिन 5 HT3 रिसेप्टर कहते हैं उसे ही
ब्लॉक करता है।
इस वजह से सिर्फ उल्टी आना ही बंद होती है और सेरोटोनिन के
अन्य काम प्रभावित नहीं होते हैं।
ओन्डेनसेट्रॉन के साईड इफैक्ट - Side Effects of Ondansetron Tablet in Hindi
सिर दर्द
डायरिया
चक्कर आना
कब्ज होना
भ्रमित होना या कन्फ्यूज होना
अनियंत्रित हार्ट बीट
शरीर कांपना
उलझन होना
अत्यधिक पसीना आना
मुंह सूखना
धुंधला दिखाई देना
ओन्डेनसेट्रॉन किसको नहीं लेना चाहिए
ओन्डेनसेट्रॉन (Ondansetron Tablet) लिवर में जाकर मेटाबोलाइज होती है इसलिए लिवर के गंभीर मरीजों को ओन्डेनसेट्रॉन बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं लेना चाहिए
जिन मरीजों की हृदय की धड़कन अनियंत्रित रहती है उनको भी ओन्डेनसेट्रॉन नहीं लेना चाहिए
अगर आपको कोई एंटी डिप्रेसेंट या माइग्रेन की दवाई चल रही है तो आपको ओन्डेनसेट्रॉन नहीं लेना चाहिए।
ओन्डेनसेट्रॉन (Ondansetron Tablet) सेरोटोनिन सिंड्रोम नाम की बीमारी का कारण बन सकती है जिसमें हमारे दिमाग में सेरोटोनिन का स्तर बहुत बढ़ जाता है।
यह बहुत ही घातक स्तिथि हो जाती है और मरीज को तुरंत हॉस्पिटलाइजेशन की जरूरत होती है।
अगर मरीज के शरीर में पोटेशियम और मैग्नीशियम का स्तर कम रहता है तो उसे ओन्डेनसेट्रॉन बिल्कुल नहीं देना चाहिए।
जिन मरीजों को Phenylketonuria नामक बीमारी हो उनको ओन्डेनसेट्रॉन (Ondansetron Tablet) बिल्कुल भी नहीं लेना चाहिए।
ओन्डेनसेट्रॉन किन दवाओं के साथ नहीं लेना चाहिए
ओन्डेनसेट्रॉन (Ondansetron Tablet) को कुछ दवाओं के साथ बिल्कुल नहीं लेना चाहिए जैसे
Apomorphine, Fluconazole, Itraconazole, Cisapride, Dronedarone, Pimozide, Thioridazine, Carbamazepine, Fentanyl, Dofetilide, Ziprasidone, Phenytoin.
ओन्डेनसेट्रॉन कितनी देर में अपना असर दिखाना शुरू करती है
ओन्डेनसेट्रॉन (Ondansetron Tablet) को अपना असर दिखाने में 30 मिनट्स से 60 मिनट्स तक लगता है।
ओन्डेनसेट्रॉन का असर 20 घंटे तक रहता है।
क्या ओन्डेनसेट्रॉन से मोशन सिकनेस के कारण आने वाली उल्टी रुक सकती है
नहीं, गाड़ी में बैठने पर आने वाली उल्टी, झूला झूलने पर आने वाली उल्टी, घुमाव दार रास्तों पर आने वाली उल्टी, यात्रा के दौरान आने वाली उल्टियों पर ओन्डेनसेट्रॉन (Ondansetron Tablet) प्रभावी नहीं होती।
इसके लिए Prochlorperazine अधिक प्रभावी होती है।
Tags:
दवाई